नरसिंहपुर: अंडरब्रिज से निकलते वक्त रहें सतर्क, क्योंकि अवैध वसूली के लिए लुटेरे बेफिक्र चला रहे चाकू-उस्तरा
नरसिंहपुर। जिले में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है वैसे ही लूटपाट की घटनाएं भी गली-चौराहों पर आम हो गईं हैं। आप घर से निकलें और कब आपकी जेब धारदार हथियारों के दम पर काट ली जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए घर से निकलते आपको सावध्ाानी बरतने की सख्त जरूरत है, खासकर तब जबकि आप बरगी क्षेत्र या विपतपुरा क्षेत्र अंतर्गत अंडरब्रिज से अपना सफर कर रहे हों। यहां यदि आपके साथ कोई घटना होती है तो पुलिस सिर्फ आपकी शिकायत का आवेदन लेने बैठी है। तत्काल आपको कोई मदद नहीं मिलेगी। ताजा उदाहरण आपकी आंखें खोलकर रख देगा। जिसमें आपको पता चलेगा कि अंडरब्रिज से निकलते वक्त एक व्यक्ति को अराजक तत्व ने गले में सिर्फ इसलिए उस्तरा मार दिया क्योंकि उसने अवैध वसूली का विरोध किया था।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह स्टेशनगंज थाना के तहत आने वाले अंडरब्रिज के पास पैसों के लेनदेन संबंधी विवाद में एक युवक ने दूसरे को गले में उस्तरा मारकर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाशी शुरु कर दी है। स्टेशनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि कसाई मंडी निवासी गुड्डू प्रजापति बचई क्षेत्र में ईंट भट्टे का कार्य करता है। जिसने ईंट के पैसे संबंधी विवाद में शिवम कोष्ठी को गले में उस्तरा मारकर जख्मी कर दिया। घायल शिवम की शिकायत पर गुड्डू के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है।