नरसिंहपुर: जिले में 7 दिन के लाकडाउन का आदेश भ्रामक, वायरल करने वालों के नंबर हो रहे ट्रेस

0

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 7 से 15 अप्रैल तक लाकडाउन लगाया गया है। इस तरह की एक पोस्ट शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुई। इसके चलते स्थानीय दुकानदारों व नागरिकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित रही। हालांकि जैसे ही ये जानकारी जिला प्रशासन के पास पहुंची तो कलेक्टर ने इस तरह के आदेश को भ्रामक करार देकर तत्काल पोस्ट को वायरल करने वालों की जांच के आदेश दे दिए। वायरल हुई पोस्ट में दावा किया गया था कि लाकडाउन का आदेश मप्र शासन द्वारा जारी किया गया है। इसमें कहा गया था कि लाकडाउन की सूचना कलेक्टर नरसिंहपुर, जनसंपर्क विभाग को भी सीएम हाउस से जारी हुई है। कलेक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि 7 दिन का लाकडाउन लगने की खबर पूरी तरह भ्रामक व तथ्यहीन है। उन्होंने कहा कि वाट्सएप के माध्यम से जो लोग भी इस तरह का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक को मामला भेजा गया है। कलेक्टर ने चेताया कि जो कोई भी कोरोना संक्रमण को लेकर तथ्यहीन व भ्रामक खबरों का प्रसार करेगा, उसके विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से इस तरह के भ्रामक प्रचार से दूर रहकर सहयोग का आह्वान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat