गाडरवारा: ज्वारा गांव की बेटी मुस्कान दक्षिण अफ्रीका में करेगी देश का प्रतिनिधित्व

0

नरसिंहपुर/साईंखेड़ा। लक्ष्य को हासिल करने का जुनून हो तो आसपास का परिवेश कैसा है, संसाधन कितने कम हैं, ये बात मायने नहीं रखती है। इस बात को साबित किया है जिले की बेटी मुस्कान ठाकुर ने। ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी मुस्कान का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली टेनिस वालीबॉल स्पर्धा के लिए किया गया है। वह आगामी जून माह में दक्षिण अफ्रीका में होने वाली स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिड़वानी (देवरी) में कक्षा 12वीं की छात्रा मुस्कान के पिता बड़ेलाल ठाकुर व माता अनिता ठाकुर दोनों ही शिक्षक हैं। ग्राम ज्वारा की रहने वाली मुस्कान बताती हैं कि उनके माता-पिता ने खेलकूद में सहभागिता के लिए हमेशा से प्रोत्साहित किया है। इसी का नतीजा है कि वह यह उपलब्धि हासिल कर सकी। इसके पूर्व वह दो बार राष्ट्रीय स्तर पर वालीबॉल टीम में चयनित हो चुकी है। जबकि मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए उसे कप्तान बनने का गौरव भी मिल चुका है। मुस्कान के माता-पिता भी बेटी की उपलब्धि से फूले नहीं समा रहे हैं। उन्हें बेटी की लगन व मेहनत पर फक्र भी महसूस हो रहा है। उनके अनुसार मुस्कान की इस उपलब्धि से ग्रामीण क्षेत्रों की अन्य बालिकाएं भी प्रोत्साहित होंगी। उसके शिक्षक मुस्कान को बालिकाओं की रोल मॉडल बता रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat