नरसिंहपुर: पिछले 24 घंटे में चल बसे 5 लोग, कानों-कान नहीं लगी भनक, गुपचुप कराया अंतिम संस्कार
नरसिंहपुर। जिले में कोरोना सीजन 2 का वायरस जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो एक के बाद एक 5 लोग चल बसे लेकिन इसकी प्रशासन ने किसी को कानों-कान भनक नहीं लगने दी। गुपचुप तरीके से इनका अंतिम संस्कार करा दिया गया। इन मौतों में चार लोग कोरोना संक्रमित थे। जबकि एक ग्रामीण की मौत के मामले में जांच रिपोर्ट आना शेष है। इससे भी अधिक हैरत की बात ये है कि जिला पंचायत सीईओ द्वारा जारी किए जाने वाले हेल्थ बुलेटिन में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को अपडेट ही नहीं किया जा रहा है। अब तक इसमें 31 की संख्या का ही प्रचार हो रहा है।
गाडरवारा निवासी एक महिला की मौत के मामले में प्रशासन यह कहकर बचाव कर रहा है कि मृतका के संबंध में उनके पास कोई रिकार्ड नहीं है। वहीं मृतका के स्वजनों ने भी अधिकारियों को यह बताया है कि महिला की मौत कोरोना से नहीं हुई है। जबकि बताया जाता है कि उक्त महिला कुछ दिनों पहले ही जिला अस्पताल में भर्ती रही थी। शनिवार को हुई मौतों के मामले में अधिकारी शाम तक स्थिति स्पष्ट करने से बचते रहे। जिले में भ्ायावह होती संक्रमण की स्थिति और प्रशासन द्वारा मरीजों की जानकारी आम न किए जाने से क्षुब्ध लोग खुलकर कह रहे हैं कि प्रशासन जानकारी छुपाकर संक्रमण का जोखिम बढ़ा रहा है।
नरसिंहपुर नगरपालिका ने 4 शवों के कराए अंतिम संस्कार
नगर पालिका नरसिंहपुर ने बीते 24 घंटे में चार लोगों के अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराए है। जिसमें गाडरवारा व करेली निवासी एक-एक मरीज का अंतिम संस्कार नगरपालिका ने बीते शुक्रवार को किया। वहीं शनिवार को भी दो अंतिम संस्कार कराए गए। खास यह रहा कि यह अंतिम संस्कार संक्रमितों और संदिग्धों के रहे लेकिन प्रशासन ने गाडरवारा निवासी मृतक के मामले में ही अधिकृत जानकारी आम की। दूसरे अंतिम संस्कार के साथ ही शनिवार को हुए दो अंतिम संस्कार के मामले में शाम तक प्रशासनिक अमला चुप्पी साधे रहा।
बुलेटिन में दर्ज नहीं बढ़ी मौत की संख्या
प्रशासन का रोजाना जारी होने वाला स्वास्थ्य बुलेटिन भ्ाी अपडेट नहीं रहा है। शनिवार की शाम जारी हुई प्रशासन की सूचना में भ्ाी कोरोना से मृत होने वाले लोगों की संख्या 31 ही दर्ज रही। शनिवार की शाम प्रशासन ने यह जरुर बता दिया कि दो अप्रैल की स्थिति में जिले मंे कोरोना मरीजों की संख्या 250 है। जिसमें ब्लाक नरसिंहपुर में 68, गोटेगांव में 9, करेली में 14, चांवरपाठा में 13, सांईखेड़ा में 116, चीचली में 30 कोरोना के एक्टिव केस हैं। 2 अप्रैल तक कोविड 19 के कुल एक लाख 6 हजार 616 सेंपल लिए गए। इन सेंपल की जांच के बाद 3936 सेंपल पॉजीटिव, एक लाख 964 निगेटिव व 1195 रिजेक्ट और 478 सेंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। इस तरह जिले में 3973 सेंपल पॉजीटिव पाए गए। जबकि कोरोना के 3692 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
हर दिन करीब 300 सैंपलिंग हो रही है। हमनें एंटीजन और आरटीपीसीआर की डिमांड भी भेजी है। कोविड की करीब 3200 वैक्सीन थीं जिन्हें केंद्रों पर भेजा गया है, अभी और वैक्सीन आना है। संक्रमितों की जानकारी पूर्व की तरह क्यों नहीं दी जा रही है यह तो जिला सीईओ ही बता सकते हैं उनके स्तर से ही जारी होती है।डॉ. मुकेश जैन, सीएमएचओ नरसिंहपुर
गाडरवारा में जिस महिला की मौत हुई है उनके कोरोना पॉजीटिव होने के संबंध में हमारे पास कोई रिकार्ड नहीं है। हमनें मृतका के स्वजनों से भ्ाी पूछताछ की थी लेकिन उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की। एसडीएम साहब ने भी इस संबंध में जानकारी बुलवाई थ्ाी।
डॉ. राकेश बोहरे, सीबीएमओ गाडरवारानगर पालिका से दो दिन में 4 लोगों के अंतिम संस्कार कराए गए हैं। जिसमें बीते शुक्रवार को गाडरवारा व करेली क्षेत्र निवासी दो लोगों का अंतिम संस्कार कोविड गाइड लाइन के तहत कराया। शनिवार को भ्ाी दो अंतिम संस्कार हुए है जो संक्रमित थे।
कुंवर विश्वनाथ सिंह, सीएमओ नगर पालिका नरसिंहपुर