नरसिंहपुर: पीजी कॉलेज के विद्यार्थी नहीं चाहते कमरों में बैठाकर हो परीक्षा, कुलपति से लगाई गुहार

0

नरसिंहपुर। महाविद्यालय के छात्र कुलपति के नाम ज्ञापन देते हुए।

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज के विद्यार्थी नहीं चाहते हैं कि उनकी परीक्षाएं कमरे में उन्हें बैठाकर ली जाए। उन्हें डर है कि कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। इसके लिए उन्होंने कुलपति से गुहार लगाई है। महाविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष, बीए, बीकॉम के छात्र-छात्राओं ने कुलपति के नाम एक ज्ञापन देकर कहा है कि कोरोना संक्रमणकाल को देखते हुए ऑफलाइन परीक्षा न कराई जाए। क्योंकि अलग-अलग क्षेत्रो से जब परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी आएंगे तो उनके संपर्क से संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा।
ज्ञापन में पूनम लोधी, नेहा लोधी, सुरभि श्रीवास्तव, इशरत खान, गनेशी लोधी, सीताराम विश्वकर्मा, हिरदेश पटेल, अभिषेक पटेल, दीपक चौरसिया, शिवम विश्वकर्मा, अभिषेक लोधी, संदीप लोधी, अंकुर शर्मा आदि ने कहा है कि इस वर्ष भी कोविड के प्रभाव से सभी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर गहरा प्रभाव पड़ा है। ऐसी स्थिति में सभ्ाी छात्र-छात्राओं की ऑफलाइन परीक्षा देने तैयारी नहीं है। अभिभावक भी ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे है। इसलिए संक्रमणकाल को देखते हुए ऑनलाइन और खुली किताब पद्धति के माध्यम से परीक्षा करवाई जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat