गाडरवारा: कोरोना का संक्रमण न फैले इसलिए सिहोरा के लोगों ने बुधवार से लगाया दो दिन का स्वेच्छिक लाकडाउन

0

नरसिंहपुर। गाडरवारा तहसील के अंतर्गत करीब छह हजार की आबादी वाले सिहोरा कस्बे में बुधवार-गुरुवार को टोटल लाकडाउन रहेगा। ये निर्णय सरकारी स्तर पर नहीं बल्कि नागरिक स्तर पर लिया गया है। मंगलवार को स्थानीय व्यापारियों ने बैठक कर एकमतेन निर्णय लिया कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठान बुधवार व गुरुवार को बंद रखेंगे।
दरअसल, समूची गाडरवारा तहसील में पिछले एक हफ्ते में जिस तरह से कोरोना के मरीज सामने आए हैं, उसे लेकर लोगों में बैचेनी देखने को मिल रही है। वहीं बात एहतियात की करें तो प्रशासनिक महकमा लगातार पैदल मार्च, प्रचार-प्रसार के जरिए लोगों से मास्क पहनने, शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने आदि का आह्वान तो कर रहा है लेकिन बहुत से लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके फलस्वरूप कस्बे में हर तीसरे-चौथे घर में कोई न कोई उल्टी, दस्त, बुखार आदि से पीड़ित हो रहा था। इसके देखते हुए व्यापारियों ने साईंखेड़ा की तर्ज से स्वेच्छिक लाकडाउन लगाने को लेकर चर्चा शुरू की। सोमवार से शुरू चर्चा का दौर मंगलवार शाम को अंतिम चरण में पहुंच गया। सभी व्यापारियों ने एकमतेत निर्णय लेते हुए दो दिन तक बाजार बंद रखने पर सहमति जताई। इसके बाद सभी ने इस आशय का प्रस्ताव पुलिस चौकी प्रभारी को सौंपा। उन्हें लाकडाउन करने का उद्देश्य बताया। पुलिस ने व्यापारियों को लाकडाउन के दौरान हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
उल्लंघन पर तय की जुर्माना राशि: सिहोरा के व्यापारी संघ ने न सिर्फ लाकडाउन करने की घोषणा की बल्कि इस दौरान निर्णय का उल्लंघन करने वालों के लिए अपने स्तर पर ही जुर्माना की राशि भी कर दी है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुभाष जैन, उपाध्यक्ष हीरेश बैरागी, सचिव मनोज नेमा ने बताया कि दो दिन के इस लाकडाउन के दौरान यदि कोई व्यापारी पिछले दरवाजे से सामान देता हुआ या दुकान खोलते पाया गया तो उसे 5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। इसी तरह कोई व्यक्ति यदि बेफिजूल घर से बाहर घूमता मिला तो उसके ऊपर 500 रुपये का अर्थदंड लगेगा।
आज बंद रहेगा साप्ताहिक बाजार: ग्राम पंचायत के उपसरपंच हरीश रिंकू पेठिया ने बताया कि पंचायत स्तर पर भी व्यापारियों के स्वेच्छिक लाकडाउन का समर्थन किया गया है। इसके तहत हर सप्ताह के बुधवार को लगने वाले हाट बाजार को बंद रखने का निर्णय किया गया है। पंचायत की ओर से इस आशय का एक पत्र इंटरनेट मीडिया पर वाट्सएप के जरिए विभिन्न् ग्रुपों में भेजा गया है। स्थानीय लोगों को इस संबंध में सूचना दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat