नरसिंहपुर: समर्थन मूल्य पर उपज बेचने 6 दिन में तीन दर्जन किसानों ने ही कराई तौल

0

नरसिंहपुर। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हुए 6 दिन गुजर गए हैं लेकिन अब तक करीब तीन दर्जन किसानों ने ही केंद्रों पर अपनी उपज की तौल कराई है। जिले में 89 केंद्रों पर गेहूं की खरीदी का कार्य चल रहा है। लेकिन किसानों की आवक कमजोर होने से कार्य में लगे कर्मचारियों और हम्मालों को भी बेकारी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। केंद्रों पर किसानों की कमजोर आवक की वजह कोरोना संक्रमण के डर को भी माना जा रहा है।
जिले भर में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी करने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए है। लेकिन खरीदी शुरू होने के बाद 6 दिन बीतने के बाद भ्ाी केंद्रों पर किसानों की आवक नहीं बढ़ रही है। जबकि कर्मचारियों को उम्मीद थी कि जैसे ही खरीदी शुरू होगी और किसानों को मैसेज मिलेंगे तो उपज की आवक बपंर होगी। लेकिन जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण इस बार खरीदी कार्य भी प्रभावित हो गया है। जिन किसानों को मैसेज मिले है वह भी समय पर उपज लेकर केंद्रों पर आवक दर्ज नहीं करा पाए है। समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यस्था में लगे कर्मचारियों का कहना है कि किसानों को भोपाल से ही मैसेज जारी हो रहें है जिसकी जानकारी समितियों को रहती है कि कितने पंजीकृत किसानेां को मैसेज किए गए हैं। लेकिन जिले भर में अब तक करीब तीन दर्जन किसानों ने ही अपनी उपज की तौल कराई है। किसानों की उपस्थित कम हो रही है जिससे कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। समितियों की ओर से तो केंद्रों पर भरपूर बंदोबस्त किए गए है। लेकिन जब किसान ही नहीं आ रहे है तो ऐसे में कर्मचारियों को भ्ाी परेशानी हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat