नरसिंहपुर: कोरोना से जंग लड़ने जिला अस्पताल को मिले 6 नए चिकित्सक और 15 स्टाफ नर्स, कुछ और का इंतजार

0
नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे जिले के लोगों के लिए थोड़ी ही सही लेकिन राहत भरी खबर ये है कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए रोगी कल्याण समिति और शासन स्तर से 6 नए चिकित्सकों और 15 स्टाफ नर्स की नियुक्ति कर दी गई है। जानकारी के अनुसार जिन नए चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है उनमें स्पेशलिस्ट के रूप में मंडला से रिटायर्ड हुए सिविल सर्जन व पूर्व में जिला अस्पताल में ही पदस्थ रहे डॉ. विजय मिश्रा के अलावा डॉ. अमन राव शामिल हैं। इसके अलावा शासन स्तर से 4 आयुष चिकित्सकों की भी नियुक्ति की गई है। इनमें डॉ. सोनू विश्वास, डॉ. ऋ तु ऊमरे, डॉ. गजराज सिंह, डॉ. फातिमा शामिल हैं। इनमें से तीन आयुष चिकित्सकों को आईसीयू का प्रभार सौंपा गया है। वहीं 1 चिकित्सक की नियुक्ति फीवर क्लीनिक में की गई है। इसके अलावा 15 स्टाफ नर्स को भी आपात सेवा के मद्देनजर नियुक्त कर दिया गया है। इनमें से 12 स्टाफ नर्स जिला अस्पताल के आइसीयू व कोविड वार्ड की कमान संभालेंगी, वहीं 3 स्टाफ नर्स को कोविड केयर सेंटर पीजी कॉलेज में तैनात किया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार शासन स्तर से अभी करीब आधा दर्जन और चिकित्सकों की मांग भेजी गई है, उम्मीद है कि जल्द ही इनकी तैनाती जिला अस्पताल में हो जाए।
इनका ये है कहना
मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते उन्हें भर्ती करने का जबरदस्त दबाव है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने दो निजी अस्पतालों के साथ टाइअप किया है। इसके अलावा रेडक्रास के भवन में बिस्तरों को इंस्टाल करने के साथ अन्य संसाधन तेजी से जुटाए जा रहे हैं। दो-तीन दिन में यहां मरीजों को भर्ती कराया जा सकेगा। कुछ राहत की बात ये है कि मरीजों के त्वरित हलाज के लिए जिला प्रशासन व शासन स्तर से हमें 4 चिकित्सकों समेत 15 का नर्सिंग स्टाफ मिला है। इनकी ज्वाइनिंग हो गई है।
डॉ. मुकेश जैन, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नरसिंहपुर
हां ये सही हमारे कुछ डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ भी संक्रमित हुए हैं लेकिन राहत की बात ये है कि रोगी कल्याण समिति व शासन स्तर से हमें नए चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ मिल गया है। वर्तमान में कोरोना संक्रमित व संदिग्धों से सभी बिस्तर भरे पड़े हैं।
डॉ. अनीता अग्रवाल, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल नरसिंहपुर
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat