नरसिंहपुर: संक्रमितों-संदिग्धों की जिलेममें रोज जल रहीं आधा दर्जन चिताएं, लेकिन लेकिन बुलेटिन में नहीं बढ़ रहा आंकड़ा

0

नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों व संदिग्धों की मौत का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। यहां पर एक के बाद एक चार लोगों ने अंतिम सांसें लीं, जिनका अंतिम संस्कार कोविड 19 की गाइडलाइन के तहत स्थानीय मुक्तिधाम में स्वजनों की मौजूदगी में कराया गया। नगरपालिका के सीएमओ कुंवर विश्नाथ सिंह ने बताया कि रविवार को बरमान निवासी एक व्यक्ति समेत चार लोगों के अंतिम संस्कार नकटुआ स्थित मुक्तिधाम में कराया गया है। ये सभी कोरोना संक्रमित और संदिग्ध थे। विदित हो कि शनिवार को भी नगरपालिका ने 7 चिताओं को अपनी निगरानी में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वजनों से अग्नि दिलाई थी। पिछले एक हफ्ते में रोजाना औसतन आधा दर्जन से अधिक शवों का अंतिम संस्कार कराया गया। हैरत की बात ये है कि इतनी मौतें होने के बावजूद जिला प्रशासन के आधिकारिक बुलेटिन में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा बढ़ नहीं रहा है। अब तक हेल्थ बुलेटिन में महज 34 मौत दर्शाई जा रहीं हैं। इसमें से 33 का आंकड़ा शनिवार तक पखवाड़े भर पुराना था, जबकि 1 की नई संख्या रविवार को जोड़ी गई। इसे लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोग आक्रोश भी जता चुके हैं लेकिन आंकड़ों को कम दिखाने की कोशिशें खत्म नहीं हुई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat