नरसिंहपुर: खास चिकित्सक के खास दुकानदार का एकाधिकार खत्म, जिले में 8 दुकानें रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने अधिकृत
नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे गंभीर मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन सुलभता से उपलब्ध हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले की 8 थोक मेडिकल दुकानों को अधिकृत कर दिया है। ये दुकान संचालक अपने स्तर से विभिन्न् कंपनियों के रेमडेसिविर इंजेक्शन बुला सकेंगे। वहीं जिला प्रशासन भी इन्हें अपने स्तर से इंजेक्शन उपलब्ध कराएगा। शर्त सिर्फ इतनी रहेगी कि इन दुकानों से इंजेक्शन वास्तविक कीमत पर ही बेचना होगा। खरीदने वाले का रिकार्ड भी रखना होगा। इस तरह से एक विशेष सरकारी डॉक्टर की शह पर एक खास दुकान से विशेष कंपनी के बिकने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन पर अंकुश लगेगा। वहीं इस खास दुकान को आपूर्तिकर्ता की लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया है।
देश-प्रदेश की तरह जिले में भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की मारामारी जोरों पर चल रही थी। इसके चलते एक खास दुकान में इसकी उपलब्धता और वहां से कालाबाजारी की शिकायतें भी आने लगी थीं। जिले में 6 हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक रेमडेसिविर के इंजेक्शन बिकने की शिकायतें मिल रहीं थी। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एक खास दुकान के एकाधिकार को खत्म करते हुए नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा के 8 थोक विक्रेताओं को रेमडेसिविर के इंजेक्शन स्टाक करने के लिए अधिकृत किया है। इसके अलावा इन दुकानों में कोरोना समेत अन्य जीवनरक्षक दवाओं की भी सुनिश्चितता तय की गई है। जिन दुकानों को अधिकृत किया गया है उनमें नरसिंहपुर में प्रकाश मेडिकल स्टोर्स रोगी कल्याण समिति की दुकान, अक्षय ट्रेडर्स मेन रोड, नीखरा फार्मेसी/ हॉस्पिटल शंकराचार्य वार्ड व शिवम इंटरप्राइजेज राम वार्ड (थोक विक्रेता) और गाडरवारा में विवेक मेडिकल स्टोर्स पर रेमडेसिविर व अन्य जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध रहेंगी। इन दुकानों के नियमित निरीक्षण की जवाबदारी औषधी निरीक्षक प्रदीप अहिरवार को सौंपी गई हैं इसके अलावा करेली में थोक विक्रेता फॉर्मा सेल्स व नरसिंहपुर में अंकित इंटर प्राइजेज और सत्य मेडिकल एजेंसी सांकल तिराहा भी रेमडेसिविर का इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इन दुकानों की सतत निगरानी का दायित्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष कुमार जैन का होगा। उक्त दुकानों से संबंधित अधिकारी नरसिंहपुर एसडीएम राधेश्याम बघेल के निर्देशन में प्रतिदिन रेमडेसिविर की आवक व बिक्री का रिकार्ड संधारित करेंगे। वस्तुस्थिति से सिविल सर्जन को समय-समय पर अवगत कराएंगे।
खबरलाइव ने सबसे पहले उठाया था मामला
विदित हो कि जिले में रेमडेसिविर का इंजेक्शन नरसिंहपुर शहर में एक खास दुकान पर उपलब्ध होने व इसकी मनमानी कीमत वसूले जाने को लेकर खबरलाइव 24 ने सबसे पहले ये मामला उठाया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित दुकान को सील भी किया था। इसे लेकर पहले भी कई शिकायतें हो रहीं थीं। गोपनीय जांच में ये बात सामने आई थी कि एक चिकित्सक द्वारा खास कंपनी को प्रमोट करने के लिए अन्य दुकानों पर उपलब्ध रेमडेसिविर के इंजेक्शन को लेने से मना किया जा रहा था। नतीजतन जहां ये खास कंपनी का इंजेक्श्ान मौजूद था, वहां से लोग मुंहमांगी कीमत देकर इंजेक्शन खरीद रहे थे। इसे देखते हुए ही जिला प्रशासन ने रेमडेसिविर के इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए 8 अलग-अलग दुकानों का चयन किया है। इसमें एकाधिकार रखने वाले मेडिकल स्टोर्स का नाम शामिल नहीं है।
इनका ये है कहना
रेमडेसिविर के इंजेक्श्ान के लिए जिले में 8 दुकानों को अधिकृत किया गया है। ये ही लोग जिले में इस इंजेक्शन समेत अन्य जीवनरक्षक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। इन्हें इंजेक्शन का ब्यौरा रखना पड़ेगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
वेदप्रकाश कलेक्टर, नरसिंहपुर।