नरसिंहपुर: जबलपुर के प्रशासन ने लगाई नरसिंहपुर को ऑक्सीजन देने पर रोक, सिंगरौली की ऑक्सीजन ने बचाए प्राण

0
नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों की जान इन दिनों कृत्रिम प्राणवायु यानी ऑक्सीजन सिलेंडर पर टिकी हुई है। अकेले जिला अस्पताल में ही रोजाना 350 सिलेंडर की खपत हो रही है। बावजूद इसके पड़ोसी जिले और हमारे संभागीय मुख्यालय जबलपुर ने नरसिंहपुर जिले में सप्लाई होने वाली ऑक्सीजन की खेप पर रोक लगा दी है। जबलपुर के प्रशासन की इस पाबंदी के चलते नरसिंहपुर के हालात खतरनाक हो चुके हैं। बुधवार को तो स्थिति ये थी कि यहां महज 7 घंटे की ऑक्सीजन बची थी। शुक्र मनाइए, कलेक्टर वेदप्रकाश की सक्रियता और सजगता ने सिंगरौली से ऑक्सीजन की आपूर्ति करा दी, जिससे यहां भर्ती और नियमित रूप से ऑक्सीजन पर टिके मरीजों पर आई विपदा टल गई। बुधवार देर रात सिंगरौली जिले से प्राणवायु के रूप में 240 सिलेंडर जिला अस्पताल को प्राप्त हो गए। जबकि राउलकेरा उड़ीसा से भी ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर निकला ट्रक रायपुर छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर चुका है।
जिले में कोविड-19 का प्रकोप इस कदर कहर ढाए हुए है कि सरकारी समेत निजी अस्पताल तक के बिस्तर फुल हो चुके हैं। अधिकांश मरीजों को सांस लेने में दिक्कत की परेशानी के चलते उन्हें या तो सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन सिस्टम वाले बिस्तरों पर भर्ती किया गया है, या फिर आइसीसीयू में। कई मरीज तो ऐसे हैं जिन्हें 24 घंटे ऑक्सीजन दी जा रही है। इसके चलते ऑक्सीजन सिलिंडर की खपत भी जिले ंमें तेजी से बढ़ गई है। मांग की तुलना में इसकी आपूर्ति करना बेहद कठिन हो गया है। सबसे ज्यादा खराब हालात बुधवार को निर्मित हुए। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में बुधवार शाम तक सिर्फ 7 घंटे की ऑक्सीजन शेष रह गई थी। इससे अस्पताल में ऑक्सीजन बेड पर भर्ती 165 मरीजों समेत आइसीसीयू के 15 मरीजों समेत अन्य रोगियों की जान सांसत में पड़ गई थी। इसी दौरान जाको राखे साईंया, मार सके न कोय…की कहावत चरितार्थ हो उठी। जिला प्रशासन की मुस्तैदी और सक्रियता के चलते समय रहते देर रात सिंगरौली जिले से पहली खेप में 40 फिर सुबह तक 200 ऑक्सीजन सिलिंडर की खेप प्राप्त हो गई। तत्काल अस्पतालकर्मियों ने इन सिलिंडरों को ट्रकों से उतरवाकर वार्डों में इंस्टाल करवाया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार ऑक्सीजन सिलिंडर की दूसरी बड़ी खेप राउरकेला उड़ीसा से आज-कल में प्राप्त हो जाएगी। कलेक्टर वेदप्रकाश के विशेष प्रयासों से सिलिंडर का एक ट्रक गुरुवार शाम तक रायपुर छत्तीसगढ़ की सीमा को पार कर गया है।
जबलपुर के वितरकों ने रोकी आपूर्ति, जब्त कराए सिलिंडर
जिले में अब तक ऑक्सीजन की आपूर्ति जबलपुर में सक्रिय वितरकों के माध्यम से होती थी लेकिन संकट की इस घड़ी में यहां से राहत मिलना बंद हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार अभी तक जेम्स पोर्टल के जरिए उनके द्वारा भेजी जाने वाली ऑक्सीजन की डिमांड जबलपुर से पूरी होती थी लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से जबलपुर के प्रशासन द्वारा वितरकों को नरसिंहपुर जिले में ऑक्सीजन सिलिंडरों की आपूर्ति करने से रोका जा रहा है। इस मामले की पुष्टि इस बात से भी होती है कि शहर के समाजसेवी व रोगी कल्याण समिति के सदस्य राकेश जैन गुड्डू द्वारा जिला अस्पताल व रेडक्रास सोसायटी को देने के लिए 10 ऑक्सीजन सिलिंडर खरीदे थे, लेकिन ये नरसिंहपुर नहीं पहुंच सके हैं। श्री जैन ने बताया कि उनके सिलिंडरों को जबलपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जब्त कर लिया। जबकि अधिकारियों को बताया गया था कि ये सिलिंडर जिला अस्पताल को दिए जाना है लेकिन उन्होंने कुछ नहीं सुना। तत्काल श्री जैन ने इस घटना की जानकारी नरसिंहपुर जिला प्रशासन को दी। जबलपुर से ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति न होने, इनकी खेप अनावश्यक रूप से रोके जाने के कारण जिले की स्थिति और अधिक अधिक भयावह हो रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat