नरसिंहपुर: कोरोना ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में मिले 216 मरीज, नरसिंहपुर-गाडरवारा में चल बसे 13 लोग 

0
नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब एक हजार की संख्या को छूने को बेतान है। जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों-संदिग्धों की दर्जनभर मौतें होना आम बात हो गई है। इसी क्रम में गुरुवार को नरसिंहपुर-गाडरवारा में 13 संक्रमित-संदिग्धों की मौतें दर्ज की गईं हैं। हालांकि अन्य तहसीलों-कस्बों में हुईं मौतों की जानकारी इसमें शामिल नहीं है। वहीं गुरुवार को कोरोना ने अपने सीजन 1 व 2 का नया कीर्तिमान स्थापित किया। 15 अप्रेल को आई रिपोर्ट में ये पहला मौका है जब एक साथ 216 कोरोना संक्रमित मरीज एक साथ सामने आए हों।
जिला अस्पताल की बात करें तो यहां पर गुरुवार को नगरपालिका का विशेष शांति वाहन संक्रमितों-संदिग्धों के शवों को लेकर उनके अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम के चक्कर लगाता रहा। जानकारी के अनुसार 15 अप्रेल को जिला अस्पताल में 11 लोगों की मौत हुई थी। सुबह 11 बजे से दाह संस्कार के लिए शुरू हुआ क्रम देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान मृतकों के स्वजन, बच्चे, आश्रित मुक्तिधाम के पास बिलखते नजर आए। उनकी आंखों में इस बात का गम था कि अस्पताल में भर्ती होने से लेकर अंतिम यात्रा की अवधि तक वे उनका चेहरा तक नहीं देख सके। इसी तरह गाडरवारा में भी दो लोगों की मौत की जानकारी प्राप्त हुई है। इनमें से एक मौत उस यादव परिवार से संबंधित है, जिसके तीन भाई एक रात में ही चल बसे थे। गुरुवार को इनके पिता ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा समाजसेवी जैन परिवार में भी हुई एक मौत ने समूचे जिले को स्तब्ध करके रख दिया
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat