Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। जिले में कोरोना कहर के चलते कोरोना कर्फ्यू लागू है। अमूमन हर आदमी अब अपने-अपने घरों में कैद है। व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद पड़े हैं। सड़कें सुनसान हैं। बावजूद इसके कुछ तत्व ऐसे हैं जो अंधेरे में खुद को डॉन साबित करने तुले हैं। वे तोड़फोड़कर न जाने किसे चैलेंज कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय स्थित सुभाष पार्क चौराहा में बीती रात देखने को मिला। यहां एक अराजक तत्व ने अवैध हथियार लेकर नगरपालिका के प्याऊ के स्वरूप रखे मटकों को फोड़कर अपनी मर्दांगी दिखाने की कोशिश की। हालांकि कुछ घंटों में ही तत्व की हेकड़ी कोतवाली पुलिस ने निकाल दी। उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश दुबे ने बताया कि सुभाष पार्क चौराहा के पास ही रहने वाला राकेश नामदेव हथियार लेकर घूम रहा था। इस दौरान उसने नगरपालिका द्वारा लगाए गए प्याऊ में तोड़फोड़ की। आरोपी के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई करते हुए न्यायालय के जरिए जेल भेजा गया है।