कोरोना के एक दिन में 2.16 लाख नए मामले, 1184 मौतें
गुरुवार को एक दिन में दो लाख संक्रमण का आंकड़ा पार कर लिया। ये इससे एक दिन पहले के मुकाबले 9 फीसदी अधिक था। इस दौरान 1184 मरीजों की मौत हुई जो पिछले साल सितंबर के बाद सबसे ज्यादा है। इसी बीच देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 15 लाख पहुंच गई। इस महीने सक्रिय मरीजों की संख्या ढाई गुना तक बढ़ गई है। 31 मार्च को यह 6 लाख थी। देश में कोरोना की स्थिति हर दिन भयावह होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना महामारी के 1,42,91,917 मरीज सामने आ चुके हैं। 1,25,47,866 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहा है। अभी देश में 15,69,743 एक्टिव केस हैं। मृतकों का आंकड़ा 1,74,308 पहुंच गया है। वहीं कोरोना के खिलाफ टीकाकरण जारी है।