नरसिंहपुर: एक साथ 20 जंगली सूअरों ने फसल काट रहे मां-बेटा सहित तीन को किया जख्मी

0

नरसिंहपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जंगली सूअरों के हमले से ग्रामीणों के घायल होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिससे ग्रामीणों-किसानों को खेतों में कार्य करना मुश्किल हो गया है। पलोहाबड़ा थाना के ग्राम रिछावर मंे शुक्रवार की दोपहर गेहूं के एक खेत में घुसे करीब 20 जंगली सूअरों के झुंड ने एक मां-बेटा सहित एक अन्य महिला को घायल कर दिया। जिससे तीनों को गाडरवारा अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया।
गाडरवारा अस्पताल चौकी के एएएसआइ अतरलाल धुर्वे ने बताया कि तीनों घायलों के बयान दर्ज कर लिए गए है। जिसमें रिछावर निवासी रेवतीबाई पति मेहरबान लोधी 32 और उसके 20 वर्षीय बेटे प्रशांत एवं पार्वती उर्फ हल्कीबाई पति देवेंद्र लोधी 30 वर्ष ने बताया है कि वह गांव के हरदयाल कुशवाहा के खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। अचानक खेत में दोपहर के वक्त 15 से 20 जंगली सूअरों का एक झुंड उसी तरह से आया जहां पर वह फसल काट रहे थे। दौड़ते आए झुंड ने तीनों मजदूरों को धकियाकर घायल कर दिया। जैसे ही उन्हें सूअरों का धक्का लगा तो वह फसल में गिर गए और फिर जान बचाकर भागे। घटना की सूचना घायलों द्वारा वन विभाग को भ्ाी दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat