नरसिंहपुर: जिला अस्पताल के कर्मचारी ले रहे थे अवकाश, कलेक्टर ने वेतन देने बना दिया ये नियम

0
नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कलेक्टर वेदप्रकाश ने जिला अस्पताल में पदस्थ कर्मचारियों, चिकित्सकीय स्टाफ के अवकाश पर रोक लगा दी है। श्री वेदप्रकाश ने सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं। आदेशानुसार सिविल सर्जन को ये सुनिश्चित करने कहा गया है कि उनके अधीनस्थ कार्यरत स्टाफ की उपस्थिति पंजी संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह के समक्ष प्रतिदिन अवलोकन के लिए प्रस्तुत की जाए। कलेक्टर की अनुमति के बगैर कोई भी कर्मचारी अवकाश नहीं ले सकेगा। सभी प्रकार के अवकाशों को प्रतिबंधित किया गया है। सिविल सर्जन के अधीनस्थ स्टाफ का मासिक वेतन संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह के प्रतिवेदन व कलेक्टर के अनुमोदन के बाद ही जारी किया जाएगा। इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा गया है। ये आदेश शनिवार से ही प्रभावी हो गया है। विदित हो कि जिला अस्पताल में कई कर्मचारी ऐसे हैं जो किसी न किसी बहाने से अवकाश लेकर घर पर बैठे हैं। इसके चलते यहां की व्यवस्थाओं को संतुलित करना मुश्किल होता जा रहा है। कोई कर्मचारी बीमारी का हवाला देकर तो कोई अन्य कारण बताकर काम पर नहीं आ रहा है। इस तरह की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए ही कलेक्टर ने ये आदेश जारी किए हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat