Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। मुख्यालय से लगे ग्राम रामपिपरिया में 20 वर्षीय एक नवविवाहिता की फांसी लगाने से मौत हो गई। जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। मृतका नवविवाहिता होने से तहसीलदार द्वारा मामले में मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की गई। महिला के फांसी लगाने का खुलासा उस वक्त हुआ जब उसका पति खेत में कार्य करने के बाद अनाज भरने के लिए बोरा लेने घर पहुंचा तो पत्नी को फंदे से लटकता पाया।
मामले में कोतवाली पुलिस ने ग्राम रामपिपरिया निवासी हनुमत पिता प्रेमलाल चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि बीते शुक्रवार को उसका बेटा दीपक चौधरी एवं परिवार के अन्य सदस्य खेत में गेहूं की गहाई कर रहे थे। घर में उसके बेटे दीपक की बहू पूजा 20 वर्ष अकेली थी। खेत में कार्य करने के दौरान ही जब बोरा लेने के लिए उसका बेटा घर पहुंचा तो पूजा को घर में फांसी के फंदे से लटका देखा तो वह घबराया और उसे सूचना दी। पुलिस ने बताया कि मृतका का विवाह करीब एक साल पहले ही हुआ था और वह नवविवाहिता थी जिसके कारण तहसीलदार द्वारा मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की गई है। घटना की जांच वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जाएगी।
ट्रेन से कटकर मृत हुए युवक की पुलिस ने की शिनाख्त: नरसिंहपुर। ठेमी थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को ट्रेन से कटकर हुई एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है। थाना प्रभारी एसएल झारिया ने बताया कि बीते शुक्रवार की दोपहर करकबेल रेलवे स्टेशन के नजदीक करीब 40 वर्षीय एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। जिसकी सूचना पर मर्ग कायम कर शव की शिनाख्ती के लिए कार्रवाई शुरू की गई तो मृतक की पहचान विक्रम पिता राजेश रजक निवासी गुंदरई के रूप में हुई।