प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेज में लगेगी सीटी, एमआरआई मशीन

0

 

भोपाल।  चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की मौजूदगी में चिकित्सा शिक्षा विभाग और वास्को टेली रेडियोलॉजी कम्पनी के मध्य एमओयू हुआ। कम्पनी द्वारा 9 मेडिकल कॉलेज में सीटी/एमआरआई मशीन लगाई जायेगी। इसमें इंदौर, जबलपुर, सागर, दतिया, शहडोल, शिवपुरी, रतलाम, विदिशा और खण्डवा मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इस मौके पर कलेक्टर अविनाश लवानिया और चिकित्सा शिक्षा विभाग की संचालक डॉ. उल्का श्रीवास्तव भी मौजूद थीं।

स्मार्ट सिटी स्थित कंट्रोल-रूम में की समीक्षा

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग कोविड मरीजों को समुचित उपचार मिल सके, इसके लिये लगातार प्रयासरत हैं। इसके लिये वे स्मार्ट सिटी स्थित कंट्रोल-रूम जाकर स्थिति का आकलन और व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा लगातार कर रहे हैं।

श्री सारंग ने कोविड केयर सेंटर, होम आइसोलेशन, ऑक्सीजन सहित दवाओं की स्थिति का आकलन किया। उन्होंने निर्देश दिये कि बेड क्षमता बढ़ाने के लिये सतत प्रयास जारी रखें, जिससे कोरोना के मरीजों का उपचार हो सके। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिये अभियान चलाने को भी कहा। इस मौके पर कलेक्टर अविनाश लवानिया, नगर निगम आयुक्त  के.व्ही.एस. चौधरी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास मिश्रा उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat