नरसिंहपुर: संसाधनों से न जूझें सरकारी अस्पताल, इसलिए मदद के लिए आगे आया शिक्षक संयुक्त मोर्चा
नरसिंहपुर/करेली। कोरोना महामारी ने अब भयावह रुख अख्तियार कर लिया है। मरीजों की बढ़ती तादात से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बुरी तरह चरमरा गई हैं। ऐसे में अब जिले के धार्मिक, सामाजिक संघठन व समाजसेवी लोगों के साथ शासकीय कर्मचारी संगठन भी मदद के लिए स्वस्फूर्त हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने कोविड मरीजों के लिए जरूरी स्वास्थ्य उपकरण भेंट किए हैं।
बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों को उपचार में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बिस्तरों की किल्लत हो रही है। ऐसे में कोविड केयर सेंटरों को पुन: शुरू किया गया है। इन कोविड केयर सेंटरों में भर्ती होने वाले मरीजों के उपचार व आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जिले के अध्यापक संयुक्त मोर्चा द्वारा राशि का संग्रह किया जा रहा है जिसमें अब तक 1 लाख 52 हजार रुपये की राशि इकट्ठा हो चुकी है। जिससे सोमवार को मरीजों के लिए आवश्यक गर्म पानी ठंडे पानी की मशीन 8 वाटर डिस्पेंसर मशीन प्रदान की गई। जिनमें 3 वाटर डिस्पेंसर नरसिंहपुर एवं एक-एक वाटर डिस्पेंसर मशीनें गोटेगांव, करेली, तेंदूखेड़ा, चीचली तथा गाडरवारा में बनाए गए कोविड केयर सेंटरों में प्रदान की गई। इसके अलावा अध्यापक संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रत्येक कोविड केयर सेंटर के लिए 2 नग प्रदाय के हिसाब से 16 वाटर बोतलें,16 ब्लड प्रेशर मशीन, 16 ऑक्सीमीटर सामग्री और क्रय की जा रही है जिससे जल्दी प्रदाय किया जाएगा। वहीं उपयोगिता को देखते हुए ऑक्सीजन जनरेटर भी क्रय करने की योजना बनाई गई है जिसके लिए भी राशि का संग्रह किया जा रहा है। कोविड मरीजों के हितार्थ यह कार्य मनीष कटारे, आशीष नामदेव, राकेश दुबे, हरिओम पाठक, रूपेंद्र लोधी, इंदु तिवारी, नरेश चौबे, प्रीति नेमा, सुमित्रा ठाकुर, शैलेंद्र श्रीवास्तव, सुधीर तिवारी, आशीष दुबे, सत्यप्रकाश त्यागी, राकेश फौजदार आदि अध्यापकों के विशेष योगदान से किया जा रहा है।
गाडरवारा अस्पताल में भेंट किए जरूरत के सामान
गाडरवारा। गत दिवस सिविल अस्पताल गाडरवारा में प्रभारी डॉ राकेश बोहरे को अध्यापक संयुक्त मोर्चा के नगेंद्र त्रिपाठी व मधुसूदन पटेल ने एक गर्म ठंडे पानी की मशीन एवं पानी डालने के लिए 2 बैरल भेंट किए। इसके अलावा साईंखेड़ा के लिए उक्त सामग्री माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटेल ने प्राप्त की, जिसे अतिशीघ्र साईंखेड़ा भेजकर स्थानीय शिक्षकों के माध्यम से कोविड केयर सेंटर में सौंपी जाएगी। उल्लेखनीय है कि अध्यापक संयुक्त मोर्चा के मनीष कटारे,राकेश दुबे एवं आशीष नामदेव सहित जिले के नगेंद्र त्रिपाठी, सुरेंद्र पटेल, मनीष शंकर तिवारी, भानु राजपूत, विजेंद्र कौरव एवं अन्य शिक्षक साथियों द्वारा एकत्रित राशि से करेली, तेंदूखेड़ा, नरसिंहपुर, गोटेगांव के कोविड केयर सेंटरों पर भी गर्म ठंडे पानी की मशीनें भेजी जा चुकी है।