करेली: बाहर चस्पा था होम आइसोलेशन का पोस्टर, दवा बेचते पकड़े गए तो दुकान हो गई सील
नरसिंहपुर। होम आइसोलेशन की सूचना देकर गुपचुप तरीके से दवाएं बेच रहे एक मेडिकल दुकान संचालक के विरुद्ध जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकान सील करा दी। जानकारी के अनुसार इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार को ये खबर वायरल हो रही थी कि होम आइसोलेशन की गाइडलाइन का पालन नहीं करते हुए करेली में गुप्ता मेडिकल स्टोर्स द्वारा दवाएं बेची जा रहीं हैं। इस बात को तत्काल संज्ञान लेकर कलेक्टर भरत यादव ने दुकान को सील करने के निर्देश मातहत अमले को दिए। निर्देश के करीब सवा घंटे के भीतर ही अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि गुप्ता मेडिकल स्टोर्स के घर में होम आइसोलेशन की पर्ची नगरपालिका द्वारा चस्पा की गई थी। कायदे से इन्हें घर पर ही रहना था लेकिन संचालक लोगों को दवाएं बेचने में लगे थे।