सीहोर : ग्राम पंचायत मेहतवाड़ा को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
सीहोर। मेहताडा ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं वहां के लोगों ने की कोशिशों से ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है । सीहोर जिले की ग्राम पंचायत मेहतवाड़ा को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार-2021 के अन्तर्गत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरुस्कार मिला है। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत के संरपच को पांच लाख रूपए तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्च्युअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदान किया।
ग्राम पंचायत ने कई ऐसे छोटे-छोटे काम किए हैं जिससे मेहतवाड़ा ग्राम पंचायत को एक अलग पहचान मिली है । गांव में स्वच्छता एवं साफ-सफाई बनाए रखने के लिए कचरा वाहन भी चलाया जा रहा है। जिससे गांव में गंदगी न फैले। साथ ही सुलभ शौचालय आदि भी बनाए गए हैं। पुरस्कार के पांच लाख रुपये भी पंचायत के विकास कार्य में लगाएंगे। ग्राम पंचायत के सरपंच अली मोहम्मद ने बताया कि यह सब ग्रामवासियों के सहयोग से ही संभव हुआ है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा केंद्र सरकार प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं के सुचारू संचालन एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के आधार पर प्रतिवर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।