नरसिंहपुर: आइसीयू में हर मरीज की 24 घंटे निगरानी करेगी अमेरिकन एनजीओ जपाइगो
इनका ये है कहनाप्रदेश सरकार अमेरिकन एनजीओ जपाइगो के माध्यम से प्रदेशभर के जिला अस्पताल के आइसीयू को अपग्रेड करा रही है। हमारा भी एनजीओ के साथ करार हो चुका है। इनके अगले हफ्ते तक काम संभाल लेने की उम्मीद है। एनजीओ में उनके विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा बायो केमिकल इंजीनियर और डेटा एनालिस्ट की टीम होगी। वे आइसीयू के मरीजों को किस तरह का इलाज देना है, इसके बारे में बताएंगे। इससे हर मरीज की 24 घंटे निगरानी हो सकेगी।डॉ. अनीता अग्रवाल, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल नरसिंहपुर।हमारा एनजीओ का मुख्यालय अमेरिका में है। इसकी विभिन्न् शाखाएं भारत और प्रदेश के भोपाल में स्थित है। हम कोविडकाल में खासकर आइसीयू को उन्न्त करने का काम करते हैं। प्रत्येक मरीज की निगरानी आनलाइन डेटा मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए की जाती है। हमारे विशेषज्ञ आक्सीजन लेवल से लेकर वेंटिलेशन की 24 घंटे निगरानी करते हैं। हम जल्द ही जिला अस्पताल में काम शुरू कर देंगे।मिस्टर डेनियल, मप्र प्रतिनिधि, जपाइगो एनजीओ