गुना : डॉक्‍टर के परामर्श से ही कराएं सीटी स्‍केन

0

गुना। वर्तमान में कोराना महामारी का प्रकोप चल रहा है। इसमें अनावश्यक रूप से हर कोई कोविड जांच के लिए सीटी स्‍केन कराना चाहता है। इस संबंध में डॉक्‍टर एल के शर्मा सहित अन्‍य चिकित्‍सक दल ने नागरिकों को परामर्श दी है कि वह सीटी स्‍केन कराने के पीछे न भागें। चिकित्‍सकीय परामर्श पर ही सीटी स्‍केन कराएं।
चिकित्‍सक दल ने बताया है कि इस बारे में हमें सही तथ्यों को समझना जरूरी होगा। वर्तमान में कोरोना के उपचार का जांचों से कोई संबंध नहीं है। जो भी उपचार है वह लक्षणों पर आधारित है। इसमें खासतौर से हमें यह करना होगा की जैसे ही सर्दी, बुखार, खांसी जैसे लक्षण होते हैं, हम कोरोना मानते हुए अपने आप को क्वॉरेंटाइन कर लें एवं 1075 से फोन लगा कर आवश्यक दवाइयों का एवं परामर्श का सहयोग ले लें।
कोरोना में चूंकी निमोनिया का विशेष महत्व है, इसलिए लोग चेस्ट का सीटी स्कैन कराने भारी भीड़ लगाए हुए हैं। जबकि सीटी स्कैन महंगा भी है एवं इसके वह रिजल्ट नहीं है। सबसे अच्छा और सस्ता काम है अगर डॉक्टर परामर्श दें तो मात्र डिजिटल एक्सरे करा लें, डिजिटल एक्‍स-रे से जो रिपोर्ट निकलती है वह  कभी-कभी सीटी स्कैन से भी अच्छी होती है।  अगर सांस लेने में परेशानी हो, बुखार खांसी 7 दिन तक ठीक नही हो रही हो और ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे जाने लगे  लैब टेस्ट में सी रिएक्टिव प्रोटीन एवं D Dimer LFT टेस्ट एब्नार्मल होने लगें तब पहले कोविड टेस्ट करवाने के बाद सीटी जांच करवाना उचित रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat