नरसिंहपुर: जिले में 6 स्टाफ नर्सों की आपात नियुक्ति, गोटेगांव, चीचली, तेंदूखेड़ा में देंगी सेवाएं

0

नरसिंहपुर। जिले के तीन ब्लाकों गोटेगांव, चीचली, तेंदूखेड़ा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नर्सिंग स्टाफ की कमी को देखते हुए कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लेते हुए 6 स्टाफ नर्सों की आपात नियुक्ति कर दी है। हालांकि स्पष्ट भी कर दिया है कि नर्सों की सेवाएं मानदेय पर आधारित होंगी। इसे स्थाई न माना जाए। इनकी कार्य अवधि बढ़ाई या घटाई भी जा सकती है। जिन 6 नर्सों की नियुक्ति हुई है उनमें से सर्वाधिक 3 तेंदूखेड़ा, 2 गोटेगांव के लिए है। जबकि चीचली में 1 नर्स की तैनाती की गई है। इनका कार्यकाल 30 जून 2021 तक होगा।
इनकी यहां हुई पदस्थापना
1. बबिता मुड़िया, स्टाफ नर्स ग्राम बरहटा तहसील गोटेगॉव 78358067266 पदस्थापना प्राथ स्वा केन्द्र चीचली जिला नरसिंहपुर

2. सविता धोबी
स्टाफ नर्स
ग्राम बरहटा तहसील गोटेगाँव 9516082389 पदस्थापना सामु स्वा केन्द्र तेंदूखेड़ा

3. अनिता मेहरा
ग्राम सिमरिया तहसील गोटेगॉव 8103588471, पदस्थापना, सामु स्वा केन्द्र तेंदूखेडा
जिला नरसिहपुर

4. कल्पना जाट, स्टाफ नर्स
सुभाष वार्ड करेली, जिला
6262878805 पदस्थापना
सामु स्वा केन्द्र तेंदूखेडा

5 राधा मुडिया, स्टाफ नर्स
ग्राम नौनिया तहसील गोटेगाँव 9584665539, पदस्थापना
सामु स्वा केन्द्र गोटेगाँव
जिला नरसिहपुर

6. मधु लोधी, स्टाफ नर्स
ग्राम मोहपा, तह गाडरवारा 8232557811
सामु स्वा केन्द्र गोटेगाँव

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat