चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने देखीं हमीदिया अस्पताल की व्यवस्थाएँ, मरीजों से किया संवाद

0

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को हमीदिया अस्पताल में कोविड केयर सेंटर, फीवर क्लीनिक आदि की व्यवस्थाएँ देखीं और उपचाररत मरीजों से संवाद भी किया। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में पदस्थ स्टॉफ से चर्चा की और उनकी हौंसला अफजाई भी की। श्री सारंग ने फीवर क्लीनिक की व्यवस्थाओं को भी देखा और वहाँ जाँच कराने आये मरीजों से उनका हाल जाना। साथ ही उनसे व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली।

 मंत्री श्री सारंग ने बताया कि हमीदिया अस्पताल में नया एचडीयू वार्ड बनाने का स्थल परीक्षण भी किया गया है। आईसीयू, वेंटीलेटर की व्यवस्थाएँ लगातार सुनिश्चित की जा रही हैं। संभाग स्तर पर एक ऑक्सीजन यूनिट और जिले में ऑक्सीजन सेपरेशन यूनिट लगाने के प्रयास जारी हैं। साथ ही हर कोविड केयर सेंटर को नर्सिंग होम से लिंक किया गया है।

मंत्री श्री सारंग ने निरीक्षण के बाद गाँधी मेडिकल कॉलेज के प्रशासकीय भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर हमीदिया अस्पताल की गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिये कि पीआईयू के ई एण्ड एम की सेवाएँ 24 घंटे उपलब्ध हों। उन्होंने निर्देश दिये कि एक कमेटी बनाकर पेशेंट ऑडिट भी करवाया जाये। इस ऑडिट में मरीज कब आया, किस स्थिति में आया और कब तक उसने रिकवर किया, इसकी जानकारी समाहित की जाये।

श्री सारंग ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का दायित्व है कि वह पूरी रिसर्च करे। पेपर वर्क और साइंटिफिक डेटा एकत्रित करे। साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन कंजेप्शन की जानकारी भी एकत्रित करने के निर्देश दिये। श्री सारंग ने सभी ब्लॉक के इंचार्ज डॉक्टर्स से अलग-अलग उनके ब्लॉक में सुविधाओं की जानकारी हासिल की। इस मौके पर संभागायुक्त  कवीन्द्र कियावत सहित डीन और अधीक्षक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat