छिन्दवाड़ा : जिले में कोविड के मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी द्वारा उपचार शीघ्र होगा प्रारंभ, प्लाज्माफेरेसिस मशीन के हुए ऑर्डर, एक सप्ताह के अंदर हो सकती है प्राप्त
छिन्दवाड़ा। जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में जल्दी ही कोविड के मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी से उपचार की सुविधा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के विशेष प्रयासों एवं दिशा निर्देशन में प्राप्त हो सकेगी। जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा इस प्लाज्मा थेरेपी मशीन प्लाज्माफेरेसिस के आर्डर किए जा चुके हैं। लगभग एक सप्ताह के अंदर यह मशीन जिला अस्पताल में स्थापित हो जाएगी, जिसके बाद कोरोना के मरीजों को इस उपचार सुविधा का लाभ दिलाने के लिए प्रयोग प्रारंभ किया जा सकेगा ।
उल्लेखनीय है कि बढते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कोविड मरीजों को समय पर कारगर उपचार मिल सके और अधिक से अधिक लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके इसके लिये मेडिकल कॉलेज एवं ज़िला अस्पताल छिंदवाडा के प्रयासों से छिन्दवाड़ा में कोविड-19 के गंभीर मरीज़ों के लिए अत्याधुनिक प्लाज़्मा थेरेपी के माध्यम से इलाज करने का प्रयास प्रयोग के तौर पर प्रारम्भ करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। यदि सब कुछ योजना के अनुरूप रहा और प्रयोग सफल होता है तो जिलेवासियों को बडी राहत मिलेगी, क्योंकि सम्भव है कि यह थेरेपी अन्य दवाओं की तुलना में इलाज में अधिक कारगर सिद्ध हो। ऐसी चिकित्सा सुविधा वर्तमान में केवल महानगरों में ही उपलब्ध है।