नरसिंहपुर में लगी हजारों की चपत, ट्रेनों के टॉयलेट से मिलने वाले पंडितों से मत करना संपर्क
छिंदवाड़ा बायपास की घटना
नरसिंहपुर। ट्रेनों के टॉयलेट में अक्सर वशीकरण, वास्तुदोष निवारण, मुठकरनी जैसे जादूटोना के पोस्टर चिपके मिल जाते हैं। जिसमें दावा किया जाता है कि घंटेभर में आपकी तकलीफों का पंडितजी कर देंगे। जो व्यक्ति इसके झांसे में आ जाता है, उसकी सारी आस्था ईश्वर तक से उठ जाती है। ऐसा ही वाक्या जिला मुख्यालय के छिंदवाड़ा बायपास पर बीती 12 जून की रात को जबलपुर शहपुरा के बेलखेड़ा निवासी ठाकुर परिवार के एक सदस्य के साथ घटित हुआ। यहां पिता के कहने पर आया शिक्षक बेटा पंडितजी के गुर्गों के हाथों लुट गया। नरसिंहपुर में भी ऐसे ही एक युवक को टेªन के एक पंडित द्वारा हजारों की चपत लगा दी।अब ये शख्स लूट की शिकायत लेकर स्टेशन थाना के चक्कर लगा रहा है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।
थाने में आवेदक महेंद्र सिंह पिता हिम्मत सिंह ठाकुर ने अपना आवेदन देते हुए बताया कि वह शहपुरा बेलखेड़ा का निवासी है। उसके पिता के संपर्क में पिछले दो साल से एक पंडित था। जिसने घर की सुख-शांति लाने, वास्तुदोष दूर करने के लिए पूजन करने की बात कही थी। पिता के कहने पर वह दो दिन पहले नरसिंहपुर पंडित को लेने आया था। यहां उसने पंडित के मोबाइल नंबर 9179267672 पर कॉल किया तो पंडित ने उसे करेली बुला लिया। वहां पहुंचने पर पंडित ने दक्षिणा के 21000 रुपये लेकर किसी को फोन लगाकर पूजन सामग्री लाने को कहा। आवेदक के अनुसार सामान आने में दो घंटे की बात कही गई तो वह पंडित के साथ दादा महाराज समय काटने के लिए चले गए। शाम करीब 7 बजे किसी सेठ के यहां से फोन आया कि छिंदवाड़ा बाइपास पर आ जाओ। इस पर वह पंडित के साथ वहां पहुंचा तो अज्ञात लोगों ने गाड़ी पुल के नीचे लगवाई और पैदल पुल के ऊपर ले गए। वहां एक एमपी 49 एम 86500 नंबर के वाहन से उतरकर एक एक लड़के ने पूजन की सामग्री दी और 2100 रुपए दिलवाए। इसके बाद पंडित ने अगरबत्ती जलाई, इसी बीच दो बाइक से चार अज्ञात लोग पहुंचे। उन्होंने महेंद्र के साथ गालीगलौच की और मोबाइल छीन लिया। पंडित भी इन्हीं लोगों के साथ फरार हो गए। घटना 12 जून रात करीब 9 बजे की बताई गई है।
इनका ये है कहना
लोग ट्रेनों-बसों में चिपके पोस्टर को सच मानकर कथित पंडितों के संपर्क में आ जाते हैं। जब उनके साथ कोई घटना घटती है तो थाने पहुंच जाते हैं। ऐसा ही इस प्रकरण में भी हुआ है। शिकायतकर्ता पहले से पंडित को जानता था। इसलिए फिलहाल इसे लूट कहना सही नहीं है। फिर भी शिकायत की हम जांच कर रहे हैं। मोबाइल नंबर से पंडित का पता लगा रहे हैं कि आखिर वह कौन है। जल्द ही पंडित का पता चल जाएगा।
महेश सुरैया थाना प्रभारी स्टेशनगंज, नरसिंहपुर।