Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। सोमवार को करेली में एक व्यापारी आधी शटर खोलकर अंदर ग्राहकों को बिठाकर साड़ियां दिखा रहे थे लेकिन नपा प्रशासन ने दुकान पर जाकर उसे सील करने की कार्रवाई कर दी। इसी तरह एक अन्य दुकान पर भ्ाी तीन हजार रुपये का जुर्माना किया।
सोमवार को करेली नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लघंन करने पर बड़कुर मैंचिंग एडं साड़ी शोरुम को सील किया। सीएमओ स्नेहा मिश्रा ने बताया कि व्यापारी दुकान की आधी शटर खोलकर ग्राहकों को अंदर बिठाकर साड़ियां दिखा रहा था। मौके की जांच कर व्यापारी एवं दुकान में मौजूद लोगों को समझाइश दी गई। साथ ही दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई। इसी तरह एक अन्य दुकान रूपमहल वस्त्र भंडार पर भी तीन हजार रूपये के जुर्माना की कार्रवाई की गई। वहीं चीचली क्षेत्र के बाजार में भ्ाी सोमवार को लोगों की आवाजाही अधिक देखी वहीं कई दुकानें खुली नजर आईं। जिस पर लोगांे ने इंटरनेट मीडिया के जरिए बाजार की फोटो वायरल करते हुए प्रशासन तक सूचना पहुंचाई।