नरसिंहपुर: सहकारी समितियों में तालाबंदी की नौबत, 6 मई से कर्मचारियों ने किया हड़ताल का ऐलान 

0
नरसिंहपुर। सहकारी समितियों में एक बार फिर तालाबंदी की नौबत आ गई है। दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा पिछली बार हड़ताल के वक्त जिन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, उसे दकिनार कर दिया गया है। इससे आक्रोशित समिति कर्मचारियों ने 6 मई से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।
सहकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता शफी खान ने कहा है कि प्रदेश के सभ्ाी सहकारी कर्मचारी 6 मई से हड़ताल पर जा रहे है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीएस चौहान के आह्वान पर कर्मचारियों ने यह फैसला लिया है। कर्मचारियों ने अपनी मांगो के संबंध में पूर्व में मंत्री अरविंद भदौरिया को ज्ञापन दिया था। जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनकी मांगो को पूरा किया जाएगा। लेकिन हमारे साथ धोखा हुआ है, कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी गई हैं। जिसके कारण कर्मचारियों में आक्रोश है। संक्रमणकाल और साथ ही जिले में चल रहे गेहूं उपार्जन कार्य के दौरान सहकारी कर्मियों के हड़ताल पर जाने से कार्यो में व्यवधान के पूरे आसार बनते दिख रहे है। यदि कर्मचारियों की हड़ताल शुरू होगी तो जिले भर में राशन वितरण की व्यवस्था भी प्रभावित हो जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि संघ अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दे चुका है लेकिन कोई कार्रवाई न होने से कर्मचारी अब हड़ताल पर जाकर प्रशासन को मजबूर करेंगे कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat