भोपाल : मीडिया प्रतिनिधियों के लिए लगा वैक्सीनेशन कैम्प, पत्रकारो ने लगवाई वैक्सीन

0

भोपाल।जनसंपर्क विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 4 मई को स्मार्ट सिटी ऑफिस में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। कैम्प में 211 मीडिया प्रतिनिधियों ने कोरोना से सुरक्षा के लिये वैक्सीनेशन करवाया।

वैक्सीनेशन कैम्प की व्यवस्थाओं और पत्रकारों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गईं। कलेक्टर अविनाश लवानिया और संचालक जनसम्पर्क आशुतोष प्रताप सिंह ने कैम्प की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देश दिये कि कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार सभी मीडिया प्रतिनिधियों का सुरक्षित वैक्सीनेशन किया जाए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी भी उपस्थित रहे। 

वैक्सीनेशन कैम्प 5 और 6 मई को भी स्मार्ट सिटी ऑफिस में लगाया जाएगा। पत्रकार को अपने आधार कार्ड एवं अपने संस्थान आई.डी. की प्रति साथ लाना होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat