Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गोटेगांव में एक कोविड केयर सेंटर और तैयार

नरसिंहपुर।  कोरोना/ कोविड- 19 के पॉजिटिव मरीजों की बढ़ने वाली संख्या के मद्देनजर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास गोटेगांव खेड़ा में तीसरा 15 बिस्तर की सुविधा वाला कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। यहां दो कोविड केयर सेंटर पूर्व में ही बनाये जा चुके हैं। इस तरह गोटेगांव खेड़ा में तीन कोविड केयर सेंटर कोरोना मरीजों के लिए तैयार हैं। कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जरूरी सुविधायें उपलब्ध करा दी गई हैं। नगर पालिका की टीम द्वारा कोविड केयर सेंटर में साफ- सफाई कराकर इसे सेनेटाइज भी करा दिया गया है।


गोटेगांव खेड़ा में पूर्व में बनाये गये दोनों कोविड केयर सेंटर में पहले से ही कुछ मरीजों का उपचार चल रहा है। इन सेंटरों में निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार सुरक्षा मापदंडों का पालन किया जा रहा है। नगर पालिका की टीम द्वारा कोविड केयर सेंटरों की साफ- सफाई करवाई गई। कोविड केयर सेंटरों को सोडियम हाईपोक्लोराइट के एक प्रतिशत घोल से सेनेटाइज भी कराया गया है।