Khabar Live 24 – Hindi News Portal

खुद को रस्सी से बांध गोटेगांव के युवक-युवती ने तिलवारा से लगाई छलांग


नरसिंहपुर। गोटेगांव के रहने वाले युवक-युवती ने जबलपुर स्थित तिलवारा घाट पहुंचकर पहले कीटनाशक खाया फिर नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। हालांकि घाट पर मौजूद  मोक्ष सदस्यों की तत्परता से दोनों को बचा लिया गया। दोनों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना आज मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे की बताई गई है।
मेडिकल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह महगवां निवासी अनिल पिता गोविंद कुशवाहा और गांव की ही आरती उर्फ गीता कुशवाहा 15 जून की दोपहर बाइक से जबलपुर पहुंचे थे। दोनों अपने दोस्त के यहां रात रुके। इसके बाद 16 जून सुबह तिलवारा पुल से थोड़ी बाइक खड़ी कर दी। दोनों पैदल पुल तक पहुंचे फिर उन्होंने पहुंचकर बाइक दूर खड़ी की। इसके बाद पुल पर पहुंचकर नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान तिलवारा आश्रम स्थल में रुकी संस्कार टीम के सदस्यों ने जैसे ही ये देखा तो वे भी नदी में युवक-युवती को बचाने पहुंच गए।

बचाने वालों में मोक्ष के अमन बर्मन, सनी मल्लाह, जीतू ठाकुर व अन्य शामिल रहे। इसके बाद इन्होंने आशीष ठाकुर को सूचना दी। मोक्ष वाहन से दोनों को थाना तिलवारा लाया गया, जहां एमएलसी के बाद मेडिकल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूछताछ में दोनों युवक-युवती ने प्रेम संबंध का हवाला देते हुए बताया कि उन्हें तैरना नहीं आता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।