Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: खूब हो रही शराब की तस्करी, मस्ती में डूबे आबकारी के अफसर, माफिया पीट रहा चांदी

नरसिंहपुर। जिले में अवैध रूप से शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। गांव-गांव अवैध शराब का गोरखधंधा फलफूल रहा है। इसकी जानकारी जिले के आबकारी विभाग को भी है, लेकिन इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के बजाय अधिकारी मौजमस्ती में डूबे हैं। दिखावे के लिए कभी कभार छिटपुट कार्रवाई कर मीडिया में सुर्खियां बटोरने तक ही इनकी ड्यूटी सीमित हो चुकी है। इसका नतीजा ये है कि माफिया अधिकारियों की सरपरस्ती में जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर जमकर चांदी पीट रहे हैं। आबकारी विभाग की घीनगामस्ती जिला पुलिस के नशामुक्ति के प्रयासों को भी असफल करने में जुटे हैं। इसका नमूना एक बार फिर गुरुवार को तब देखने मिला जब करेली पुलिस ने अवैध रूप से 15 पेटी यानी 750 पाव अवैध शराब को तस्कर से जब्त किया। इसके पहले भी करेली थाना क्षेत्र में अवैध शराब की धरपकड़ के कई मामले में दर्ज हुए हैं लेकिन आबकारी विभाग की ओर से अब तक कोई ऐसी कार्रवाई नहीं हो सकी है, जिससे कभी लगा हो की अधिकारी माफिया दमन के प्रति ईमानदारी से कार्यरत हों। इससे उजागर हो रहा है कि विभाग की सुस्ती से शराब की अवैध बिक्री बढ़ी है।  विभाग के अधिकारियों की इस मनमानी से केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति भारत अभियान भी जिले में असरदार नहीं हो पा रहा है वहीं प्रदेश शासन की मंशा पर भी पलीता लग रहा है। पुलिस द्वारा जरूर अवैध शराब की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में बाहर से आने वाली शराब की धरपकड़ हो रही है। लेकिन कई मामले ऐसे हैं जिनमें पुलिस ने जो शराब की बड़ी खेप पकड़ी उनमें आबकारी विभाग के जरिए यह भी पता नहीं चल सका कि पकड़ी गई पचासों पेटी शराब जिले में कहां से आई और कहां जा रही थी, किसके द्वारा यह बुलाई गई थी। बताया जाता है कि
करेली पुलिस को मिली सफलता
गुरुवार के दिन करेली पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध शराब की तस्करी में लिप्त दो लोग चीचली तरफ से नारगी होते हुए कार में शराब लेकर आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम सर्तक हुई और नारगी के पास थाना प्रभारी अनिल सिंघई, एसआई आशीष बोपचे, आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, राजेश बागरी, सतेंद्र बागरी ने घेराबंदी की। इसी दौरान चीचली तरफ से आ रही कार क्रमांक सीजी 15 सीपी 0171 को रोका लेकिन कार रूकते ही वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने कार से राजेंद्र पिता शिवभान सिंह राजपूत 54 निवासी  वार्ड 17 दीनदयाल कॉलोनी रीवा हाल मुकाम चीचली को पकड़ा। वाहन की जब तलाशी ली तो उसमें सीट के बीच में रखी 15 पेटी शराब बरामद की। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई है। पुलिस का कहना है कि फरार को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।