Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: 100 मिनट के अंदर होगा शिकायत का निराकरण, सी- विजिल एप से आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर

नरसिंहपुर।  विधानसभा निर्वाचन  में आचार संहिता के उल्लंघन की सी-विजिल एप के माध्यम से कोई भी नागरिक जानकारी दे सकेगा। जानकारी मिलते ही उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

      भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन  में निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के लिए सी-विजिल मोबाइल एप को तैयार कराया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी किसी भी घटना का फोटो- वीडियो तैयार कर अपनी शिकायत भेज सकता है। प्राप्त शिकायत की त्वरित जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और 100 मिनट के अंदर शिकायत का निराकरण किया जायेगा। मोबाइल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा। सी-विजिल एप का उपयोग करने के लिए किसी भी नागरिक को सबसे पहले अपने एंड्रायड मोबाइल के प्ले स्टोर या एप्पल मोबाइल के एप स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा। कोई भी नागरिक घटनास्थल से ली गई फोटो अपलोड कर सकता है। 5 मिनिट के अंदर किसी भी नागरिक को सी-विजिल एप पर फोटो अपलोड करनी होगी। सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत सर्वप्रथम जिला निर्वाचन कार्यालय के पास जाएगी। इसके यह शिकायत एफएसटी (फ्लांईंग स्क्वॉड टीम) के पास भेजी जाएगी। जांच टीम द्वारा शिकायत की जांच कर कार्रवाई करने के उपरांत यथा-स्थिति का प्रतिवेदन निराकरण अधिकारी को भेजा जाएगा।