गोटेगांव: शांति स्नात्र महापूजन के साथ भक्तों ने फहराई धर्म ध्वजा, आशीर्वाद लेने पहुंचे नरसिंहपुर विधायक, आज महोत्सव का समापन

0


गोटेगांव। श्री नेमीनाथ जिनालय में भव्यातिभव्य प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन शांति स्नात्र महापूजन के साथ भक्तों ने धर्म ध्वजा फहराई। शहर के श्री नेमीनाथ जिनालय में मासा का आशीर्वाद लेने नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल भी पहुंचे।
भव्यातिभव्य प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन गुरुवार को भगवान शांतिनाथ के पूजन-अर्चन के लिए पुरुष-महिला भक्तों की उत्साहजनक भीड़ देखी गई। नेमीनाथ जिनालय में भगवान शांतिनाथ जी प्रभु स्वामी गणधर गौतम स्वामी, मंगल जिनबिंब कलश की पूजा की गई। इसके बाद शुभ मुहूर्त पर महामंगलकारी प्रतिष्ठा शांति स्नात्र महापूजन की गई। प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत महिलाओं-युवा भक्तों ने धर्म ध्वजा भी लहराई।ध्वजारोहण में प्रदीप, अर्पित, राजेश सिंघवी प्रमुख रूप से शामिल थे। कार्यक्रम के अगले चरण में श्री संघ द्वारा महोत्सव में सहयोग करने वालों का सम्मान किया गया। जिनालय में शांतिनाथ परमात्मा की पत्रिका के लिए सुशीला सिंघवी, सोनल, दिशांक सिंघवी आदि सम्मानित किए गए।शांति स्नात्र महापूजन में जबलपुर, करेली, बालाघाट, रायपुर, सोहागपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, अकोला, नागपुर आदि जगहों से पुरुष-महिला भक्त पहुंचे। वहीं पांच दिवसीय भव्यातिभव्य प्रतिष्ठा महोत्सव में ईश्वरीय आराधना के अलावा धर्म से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या में भी भक्त बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बुधवार की शाम महोत्सव में करेली से आईं गायिका नेहा लूनावत, गायक विकास मोदी शानू द्वारा भक्तिमय गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी।जिन्हें सुनकर श्रद्धालु भक्ति की गंगा में आस्था के गोते लगाते-झूमते नजर आए। जिनालय में विधि विधान अकोला महाराष्ट्र के हर्षद भाई शाह द्वारा किया गया। जीर्णोद्धार में सहयोगी श्री शांतिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट सदर बाजार जबलपुर, श्री धर्मनाथ जैन मंदिर चेन्नई, श्री शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर सराफा जबलपुर, श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ गोंदिया आदि हैं। जीर्णोद्धार मार्गदर्शक के रूप ऋषभ कुमार, गिरधारी लाल कोचर नागपुर कार्यक्रम में सहभागी हैं। शुक्रवार को पांच दिवसीय भव्यातिभव्य प्रतिमा प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन किया जाएगा। महोत्सव के अंतिम दिन सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम द्वारोढघाटन दादा गुरुदेव पूजन का आयोजन होगा। इसमें विभिन्न जिलों के आस्थावान लोग शामिल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat