Khabar Live 24 – Hindi News Portal

आम आदमी पार्टी ने केन्द्र सरकार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

 नरसिंहपुर। किसानों से जुड़े कृषि बिलों को राज्यसभा में पारित किए जाने पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीते दिवस राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने बिल का विरोध करने वाले राज्यसभा सदस्यों को निलंबित करने की कार्रवाई को असंवैधानिक बताया। ज्ञापन में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है, फिर भी संसदीय परंपराओं को तोड़कर किसान विरोधी बिलों को नियमविरुद्ध तरीके से पारित कर दिया है। इस असंवैधानिक प्रक्रिया से देश में प्रजातांत्रिक परंपराओं की विश्वसनीयता को जबरदस्त धक्का लगा है। ज्ञापन में ये बताया कि सत्ता पक्ष ने नाराजगी में उनकी पार्टी के सांसद संजय सिंह समेत 8 सांसदों को एक सप्ताह के लिए संसद से निलंबित कर दिया। आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति से अपील की कि वे किसान विरोधी बिलों को मंजूरी न दें और सांसदों का निलंबन तत्काल समाप्त करें। ज्ञापन सौंपने वालों में शैलेंद्र सिंह जाट, राजकुमार यादव, दिनेश यादव, अंकित पटैल, आनंद आदि शामिल रहे।