Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने किया मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन

नरसिंहपुर। जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने बुधवार को बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए नारेबाजी की। रैली निकालकर मुख्यमंत्री एवं अन्य संबंधितों के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
मप्र बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायक संगठन के आह्वान पर राज्य शासन से संबंधित 6 एवं नरसिंहपुर जिला स्तरीय 8 बिन्दुओं के मांगों के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। वहीं जनपद मैदान से नरसिंह भवन कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि लगातार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को परेशान किया जा रहा है। 8 से अधिक घंटे काम लिया जा रहा है। कोई भी नियम बताकर मानदेय काट दिया जाता है। सेवा समाप्त कर दी जाती है। मांग की गई कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को नियमित करने, सेवानिवृत्त होने पर कार्यकर्ताओं को 5 एवं सहायिकाओं को 3 लाख रुपये देने, ऐरियर्स का भुगतान करने, कोरोना काल में 10 हजार प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई थी उसे दिया जाए। समय पर प्रतिमाह मानदेय देने एवं ड्रेस बार-बार परिवर्तित न की जाए। महिला एवं बाल विकास में परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक पद पर पुरुषों को पदस्थ न किया जाए। इसके अलावा अन्य मांगों के निराकरण की मांग करते हुए आंगनबाड;ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के शोषण को रोकने की मांग की गई है। इस मौके पर संगठन की जिलाध्यक्ष शकुन राजपूत, सचिव पुष्पा राजपूत, कोषाध्यक्ष उर्मिला फौजदार, सहसचिव सोनू दुबे, उपाध्यक्ष पूना शर्मा के अलावा जिले भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, सहायिकाएं मौजूद थीं।