नरसिंहपुर: अंग्रेजी भाषा के कारण किसको क्या पोषण दें समझ नहीं पा रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, ये है समस्या
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। महिलाओं-बच्चों के पोषण पर नजर रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकताएं, सहायिकाएं इन दिनों अंग्रेजी भाषा के कारण दुविधा में हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ऑनलाइन चार्ट मंे आखिर लिखा क्या है। इसे लेकर बुधवार को मप्र बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायक संगठन ने कलेक्टर के नाम जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पोषण ट्रेकर कार्य में आ रही परेशानी से अवगत कराया। संगठन की अध्यक्ष शकुन राजपूत, कोषाध्यक्ष उर्मिला फौजदार, सह सचिव सोनू दुबे आदि ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास विभाग द्वारा मोबाइल नहीं मिला है। सभी कार्यकर्ताओं के पास मोबाइल नहीं है। किंतु विभाग द्वारा मोबाइल पर कार्य करने को कहा जाता है। जिसमें पोषण ट्रेकर की भाषा अंग्रेजी में है। जबकि अधिकांश कार्यकर्ता अंग्रेजी भाषा नही जानतीं। ज्ञापन में मांग की गई है कि पोषण आहार की भाषा हिंदी में की जाए तथा आंगनबाड़ीकार्यकर्ताओं को मोबाइल दिया जाए और उन्हें दक्ष बनाया जाए। ज्ञापन में मोबाइल से कार्य नही कराने की मांग की गई है।