त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन: आरक्षण संबंधी कार्रवाई बुधवार 25 मई को
नरसिंहपुर. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत पंचों, सरपंचों, जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र व अध्यक्ष और जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण किया जाना है। आरक्षण से संबंधित सम्पूर्ण कार्रवाई बुधवार 25 मई को पूर्वान्ह 11 बजे से निर्धारित अलग- अलग स्थान पर की जायेगी। यह सूचना मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 और मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के प्रावधानों के तहत जारी की गई है।
इस सिलसिले में कलेक्टर रोहित सिंह ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के सीईओ को त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के आरक्षण की कार्रवाई के लिए जारी सूचना को तहसील, जनपद, ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर प्रकाशित कराने और निर्धारित दिनांक को आरक्षण की कार्रवाई शासन के निर्देशानुसार सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
जनपद पंचायत व जिला पंचायत संबंधी आरक्षण नरसिंहपुर में
इस सिलसिले में सदस्य जनपद पंचायत, अध्यक्ष जनपद पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के पद के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण से संबंधित सम्पूर्ण कार्रवाई बुधवार 25 मई को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्यालय कलेक्टर नरसिंहपुर के सभाकक्ष में सम्पादित होगी।
जनपद पंचायत चांवरपाठा संबंधी आरक्षण तेंदूखेड़ा में
इस सिलसिले में जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत के वार्ड, सरपंच ग्राम पंचायत के पद के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण से संबंधित सम्पूर्ण कार्रवाई बुधवार 25 मई को पूर्वान्ह 11 बजे से अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तेंदूखेड़ा के कार्यालय में सम्पादित होगी।
जनपद पंचायत सांईखेड़ा व चीचली संबंधी आरक्षण गाडरवारा में
इस सिलसिले में जनपद पंचायत सांईखेड़ा व चीचली की ग्राम पंचायत के वार्ड, सरपंच ग्राम पंचायत के पद के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण से संबंधित सम्पूर्ण कार्रवाई बुधवार 25 मई को पूर्वान्ह 11 बजे से अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गाडरवारा के कार्यालय में सम्पादित होगी।
जनपद पंचायत गोटेगांव संबंधी आरक्षण गोटेगांव में
इस सिलसिले में जनपद पंचायत गोटेगांव की ग्राम पंचायत के वार्ड, सरपंच ग्राम पंचायत के पद के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण से संबंधित सम्पूर्ण कार्रवाई बुधवार 25 मई को पूर्वान्ह 11 बजे से अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गोटेगांव के कार्यालय में सम्पादित होगी।
जनपद पंचायत नरसिंहपुर व करेली संबंधी आरक्षण नरसिंहपुर में
इस सिलसिले में जनपद पंचायत नरसिंहपुर व करेली की ग्राम पंचायत के वार्ड, सरपंच ग्राम पंचायत के पद के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण से संबंधित सम्पूर्ण कार्रवाई बुधवार 25 मई को पूर्वान्ह 11 बजे से अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर के कार्यालय में सम्पादित होगी।