इस मौके पर अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि देश की सेवा करने वालों की सेवा करने व उनका ध्यान रखने के लिये प्रधानमंत्री संकल्पित हैं और हमारे जवानों को आयुष्मान बनाना मोदी सरकार की प्राथमिकता है। आज पराक्रम दिवस है। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 125वां जन्मदिन है। उन्होने कहा कि आज सीएपीएफ के पराक्रमी जवानों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान सीएपीएफ योजना शुरु हो रही है। इस योजना को शुरु करने के लिए आज से बेहतर दिन नहीं हो सकता।
।
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने सीएपीएफ कर्मियों की एक समस्या का समाधान किया है और वह है उनके परिवारों का स्वास्थ्य। हम हमेशा देश की सेवा करने वालों की सेवा करना चाहते हैं। अब देश के सभी सीएपीएफ कर्मियों और उनके परिवारों को 24,000 अस्पतालों में कार्ड स्वाइप के साथ मुफ्त इलाज मिलेगा। 1 मई तक योजना पूर्णतया लागू हो जाएगी और ऐसा प्रयास किया जाएगा कि 1 मई के दिन प्रधानमंत्री जी के द्वारा आयुष्मान कवच सभी को उपलब्ध हो जाए। सीएपीएफ के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को एक हेल्थ कार्ड भी दिया जाएगा और साल भर में सभी कर्मचारियों का तथा 3 साल में एक बार परिवारजनों का परीक्षण किया जाएगा। यह हमारे सीएपीएफ कर्मियों के लिए पीएम मोदी जी की ओर से एक बहुत बड़ा उपहार है। पीएम आयुष्मान योजना पहले ही लगभग 2 करोड़ लोगों की सेवा कर चुकी है, और भारत के गरीब और जरूरतमंदों को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराती है। श्री शाह ने कहा कि मरीज़ों को इलाज के बाद उनके घर लौटने के लिए 250 रुपये भी दिए जाते हैं। भारत के 60 करोड़ गरीबों के जीवन को इस कैशलेस प्रणाली द्वारा बदल दिया गया है।
कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, असम के वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्वशर्मा, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, सीआरपीएफ के महानिदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ इंदु भूषण सहित केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे।