अभिभावकों को दी जाए फीस में राहत, अभाविप की मांग
नरसिंहपुर। शुक्रवार को गाडरवारा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थानीय इकाई ने तहसील जाकर कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें कोरोनाकाल को देखते हुए अभिभावकों को फीस में राहत देने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि निजी स्कूल उच्च न्यायालय व प्रदेश शासन के निर्देशों के विपरीत मनमानी कर अपने नियम थोप रहे हैं। उच्च न्यायालय एवं प्रदेश सरकार के निर्देश हैं कि फीस जमा न होने के आधार पर किसी भी विद्यार्थी को ऑनलाइन पढ़ाई एवं परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता। लेकिन इसके विपरीत क्षेत्र एवं नगर के कतिपय स्कूलों ने फीस जमा न होने पर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित किया है। कक्षा नौवीं से 12वीं में पंजीयन एवं बोर्ड परीक्षा फीस जमा करने के नाम पर अभिभावकों एवं बच्चों पर पूरी फीस जमा करने का दबाव बनाकर पंजीयन से रोका जा रहा है। ज्ञापन की प्रतियां मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को भेजी गईं हैं।