महाराष्ट्र से सीधी के 44 मजदूरों को लेकर आ रही बस पलटी 11 घायल, 4 की हालत गम्भीर
बुरहानपुर से बस में सवार हुए थे मजदूर
नरसिंहपुर। मुंबई महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण फसे सीधी जिले के करीब 44 मजदूरों को लेकर आ रही यात्री बस मंगलवार की दोपहर गाडरवारा करेली मार्ग पर टायर फटने से खेत मे पलट गई। जिससे बस में सवार 11 मजदूरों को चोट आई है जिनमें एक बालिका सहित 4 की हालत गम्भीर है। घटना पर प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने भी दुख जताया है।
घटना में बताया जाता है कि सीधी जिले के करीब 44 मजदूर मुंबई में मजदूरी करते थे। जो लॉकडाउन के कारण घर वापिस हो रहे थे। सोमवार की रात करीब 10 बजे सभी मजदूर बुरहानपुर से बस क्रमांक एमपी 12 पी 6460 में सवार होकर सीधी जाने निकले थे। मंगलवार की सुबह जब बस गाडरवारा करेली मार्ग पर आई तो ग्राम बरांझ के पास बस का अचानक टायर फट गया और अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे पलट गई।
यात्रियों ने की चीख पुकार तो दौड़े ग्रामीण- बस में सवार यात्रियों में वाहन पलटते ही चीख पुकार शुरू हो गई।जिनकी आवाज सुनकर आए ग्रामीणों ने मदद कर सुरक्षित निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायलो को अस्पताल भेजने की कार्रवाई कराई।
सभी 11 घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में जिनकी हालत गम्भीर है उनमें काजल पिता पप्पू रावत 10, केशकली पति नन्दलाल 45, उमेश पिता रमाकांत कोल 40, शैलेंद्र पिता लालमन यादव 30 का नाम है।
घटना में सिहोरा चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद बस चालक लखन कुशवाहा निवासी खंडवा फरार हो गया है। घायल उमेश पिता गेंदलाल रावत की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
घायलो का कराया जाए समुचित इलाज- सड़क हादसे पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने दुःख व्यक्त किया है। श्री पटेल ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि गंभीर रूप से घायल मजदूरों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए। सामान्य रूप से घायल मजदूरों का इलाज करवा कर उनके भोजन पानी की व्यवस्था कर उन्हें उनके गंतव्य जिले की ओर बस द्वारा रवाना करने के निर्देश दिए हैं ।
घायलों के नाम
सामी कोल पिता रमाकांत 37 वर्ष, ग्राम झूमर सीधी, रमाकांत पिता गंभीरे कोल 45 वर्ष, झूमर सीधी, संदीप पिता रमाकांत कोल 12 वर्ष झूमर सीधी, अजीत पिता दद्दी यादव 32 वर्ष निबोहा सीधी, विनोत पिता फुल्के रावत जनकपुर सीधी, रामकुमार पिता राजमन रावत 18 वर्ष जनकपुर, पप्पू पिता छेला कोल 36 वर्ष झूमर सीधी, प्रियंका पिता रघुनाथ रावत 18 वर्ष रामगढ़ सिमरिया सीधी, केशकली पति नंदलाल कोल 45 साल झूमर सीधी, नंदलाल पिता भोरीलाल कोल 45 साल, झूमर सीधी, धीरज पिता सुरेश यादव 7 साल, लकोड़ा, साीधी, सुरेश पिता सुंगम यादव 30 वर्ष लकोड़ा, सत्यवती पति सुरेश यादव 30 वर्ष लकोड़ा, मनोज पिता सुखलाल रावत 25 वर्ष बहरी सीधी के अलावा महेश दिनेश व दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं।