Khabar Live 24 – Hindi News Portal

वर्षो से फरार 3 इनामी वारंटियों को पुलिस ने दबोचा, स्टेशनगंज व कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

नरसिंहपुर। स्टेशनगंज व कोतवाली पुलिस ने भोपाल व जबलपुर में रह रहे 13 व 6 साल से फरार दो इनामी वारंटियों को पकड़ा जबकि एक वारंटी को अशोकनगर से दबोचा। स्टेशनगंज पुलिस के अनुसार धारा 138 एनआइए एक्ट के मामले में आरोपित सिद्धार्थ पिता एसआर नेमा निवासी गल्लामंडी रोड स्टेशनगंज 13 साल से फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय इंदौर द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। आरोपित फरार होने व नरसिंहपुर का निवासी होने से उक्त वारंट नरसिंहपुर को मिला था। जिसकी पतासाजी में जानकारी मिली कि सिद्धार्थ वर्तमान में कृपाल चौक गुप्तेश्वर जबलपुर में रह रहा है। सूचना पर एसआई पीयूष साहू, आरक्षक देवेंद्र, सचिन, प्रीति, राजेंद्र की टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ा। स्टेशनगंज थाना प्रभारी अमित दाण्ाी ने बताया कि पुलिस अध्ाीक्षक द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी पर 3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इस तरह कोतवाली पुलिस धारा 307 एवं 201 के प्रकरण में आरोपित मनीष उर्फ कमलेश पिता जगदीश प्रसाद कहार निवासी नरसिंहपुर को मिसरौद भोपाल से पकड़ा। आरोपित 6 साल से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए भी ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपित की गिरफ्तारी में कोतवाली थाना प्रभारी एसआई उमेश दुबे, प्रधान आरक्षक सौरभ शर्मा, आरक्षक आशीष, जितेंद्र, संजय, करन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं एक और कार्रवाई में कोतवाली पुलिस ने धारा 304 ए के मामले में एक साल से फरार विनोद पिता तोफान सिंह यादव निवासी शंकरपुर अमई रोड जिला अशोकनगर को पकड़ा। विनोद की गिरफ्तारी पर भी 1500 रुपये का इनाम घोषित था।