बरगी रेल गेट पर पुलिस ने जलाई कम्बल की खेप, बेचने वाले पहुंच गए अस्पताल
लॉक डाउन के उल्लंघन का दर्ज होगा मामला
नरसिंहपुर। हर वाशिंदे को पता है कि जिले में लॉक डाउन है। इसके बाद भी गुरूवार दोपहर दो लोग गर्मी में कम्बल बेचने निकल गए। लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया। मामला जिला मुख्यालय के बरगी क्षेत्र का है। गुरूवार दोपहर करीब 12 -1 बजे सिंहपुर रेलवे फाटक के पास दो अज्ञात व्यक्ति कम्बल बेच रहे थे। कुछ लोगों ने इनसे कम्बल खरीदे भी, जबकि कुछ को इन पर संदेह हो गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसआई श्री सेन और डायल 100 के श्रेय अवस्थी ने दोनों व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस दल के साथ इनकी जांच कराने जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिसकर्मियों ने तत्काल एसडीएम एमके बमनहा को सूचित किया। पुलिस ने संक्रमण की आशंका के मद्देनजर दोनों व्यक्तियों से जब्त कम्बल की खेप को रेल लाइन के पास जला दिया। पूछताछ में कम्बल बेचने वालों ने खुद को हजरतगंज का निवासी बताया है।