भोपाल। बिना मास्क पहनने, रोड पर थूकने एवं नाली में मलबा डालने पर प्रशासन और नगर निगम द्वारा 9 प्रकरणों में कुल 4100 रुपये का स्पॉट फाइन किया गया। आज 80 फिट मेन रोड, पुष्पा नगर चौराहे पर एक व्यक्ति को गुटका खाकर थूकने पर तथा बिना मास्क बाहर घूमते हुए पाए जाने पर नगर निगम की टीम द्वारा एक व्यक्ति पर 100 रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया।
इसी तरह बिना मास्क के सब्जी विक्रय करने और जोन क्रमांक 3 में बिना मास्क पहने व्यवसाय संचालित करने वालो पर भी स्पॉट फाईन किया गया।
पूर्व में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा बिना मास्क के बाहर घूमने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हुए पाए जाने पर निगम द्वारा दंड आरोपित करने के आदेश दिए गए थे।