भोपाल। उर्जा मंत्री ने एक किसान की शिकायत पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उर्जा मंत्री ने शिकायतकर्ता किसान के साथ मौके पर पहुंच कर मुआवना किया तथा किसान द्वारा बताई गई सारी बातें सही पाये जाने पर अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। किसान पर झूठा बिजली चोरी का प्रकरण बनाया गया है। किसान ने उर्जा मंत्री को बताया कि न तो उसके पास मोटर है ना ही उसके यहां कुआं है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आष्टा तहसील के ग्राम झिलेला निवासी किसान देवकरण के विरुद्ध चोरी का गलत प्रकरण बनाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भोपाल से इंदौर जाते समय डोडी (महतवाड़ा) विद्युत उप-केन्द्र का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान ग्राम झिलेला निवासी किसान देवकरण ने वहाँ पहुँचकर बताया कि साहब ‘मेरे न तो खेत है और न कुआँ और न ही मोटर” लेकिन मेरे खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण बना दिया गया है। इस पर श्री तोमर ने मौका-मुआयना कर कार्यवाही के निर्देश दिये।