नरसिंहपुर: पूर्व विस अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने किया अधिवक्ताओं की लाइब्रेरी का शुभारंभ, 7 लाख भी दिए

0

नरसिहपुर। हमारी राजनैतिक विचारधारा किसी भी पार्टी के प्रति हो किन्तु विकास हरेक जनप्रतिनिधि की सर्वोच्च प्राथमिकता होना चाहिए। उक्त बात शुक्रवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने जिला अधिवक्ता संघ की नवीनीकृत लाइब्रेरी के लोकार्पण कार्यक्रम में कही। श्री प्रजापति ने कहा कि नरसिहपुर क्षेत्र सहित गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कार्य पूर्व में प्रस्तावित थे। जिनको हम सबको आगे बढ़ाए जाने की जरूरत है जिसमें मुख्य रूप से हॉकी के लिए स्टोटर्फ, इंडोर स्टेडियम, पीस मेमोरिलय का सौन्दर्यकरण व जीर्णोद्धार के अलावा जिला अस्पताल में विस्तार व सुविधा जैसे अनेक कार्य शामिल हैं। श्री प्रजापति ने बताया कि नरसिहपुर नगर में 62 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज लाइन का कार्य होगा। इससे शहर को एक नई दिशा मिलेगी। आपने बताया कि सीवेज लाइन की कार्य मात्र स्मार्ट सिटी के लिए है परन्तु शासन से इसे नरसिंहपुर में भी जुड़वाया गया। पूर्व ऊर्जा मंत्री एनपी प्रजापति ने सभी जनप्रतिनिधियों से विकास को दलगत राजनीति से करने का आग्रह भी किया।
कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चौ.जोग्रेन्द्र सिंह ने बताया कि श्री प्रजापति ने विधानसभा अध्यक्ष की निधि से लाइब्रेरी के लिए 7 लाख रुपये दिए थे एवं अभी 3 लाख रूपये से केंटीन का जीर्णोद्वार कार्य भी होगा। कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव अंकुर शर्मा एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष प्रकाश नेमा ने किया। कार्यक्रम में श्री प्रजापति ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का स्वागत किया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के प्रफुल्ल उपाध्याय, आशीष यादव, रंजीत गुर्जर, विवेक सिलावट, रामेश गुप्ता, अनिता पटैल एंव अधिवक्तागण व डॉ.संजीव चांदोरकर , सुधीर लूनावत आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat