Khabar Live 24 – Hindi News Portal

महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न संबंधी अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु स्थानीय परिवाद समिति गठित होगी

नरसिंहपुरमहिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, निवारण एवं प्रतिषेध एवं प्रतितोषण अधिनियम 2013 एवं नियम 2013 के क्रियान्वयन के उद्देश्य से स्थानीय परिवाद समिति का गठन किया जाना है। इस समिति में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सामाजिक कार्यक्षेत्र में प्रसिद्ध और महिलाओं की समस्याओं के प्रति प्रतिबद्ध महिलायें, जिनके पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का अनुभव हो, आवेदन कर सकती हैं। दो सदस्य पद के लिए संबंधित क्षेत्र में अनुभव जरूरी है। अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी। पात्र इच्छुक व्यक्ति इन पदों के लिए सादे कागज में 3 दिवस के भीतर कार्यालयीन समय में कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के कक्ष क्रमांक 77 में अथवा टेलीफोन नम्बर 07792- 230512 पर सम्पर्क कर सकते हैं।