Khabar Live 24 – Hindi News Portal

वन परिक्षेत्र परिसर में झाड़ियों के बीच मिली नवजात बच्ची, गहन शिशु चिकित्सा इकाई में उपचार के लिए भर्ती

नरसिंहपुर। शहर के स्टेशन स्थित वन परिक्षेत्र अधिकारी आफिस परिसर एक नवजात अज्ञात बालिका झाड़ियों में बीच रोती हुई मिली। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह रेलवे स्टेशन और पुलिस थाना के पास स्थित वन परिक्षेत्र अधिकारी आॅफिस परिसर में एक नवजात बालिका कचरे में उगी छोटी झाड़ियों के बीच सिसकती मिली। जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल की गहन शिशु चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है। गुरुवार की सुबह 108 एम्बुलेंस को सूचना मिली कि वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय परिसर में एक नवजात शिशु पड़ा है जिसके रोने की आवाज आ रही है। कचरे के बीच से बालिका को उठाकर तत्काल वाहन में ही पायलट नितिन जाट की मदद से उसके शरीर की सफाई कर खरोंच को साफ किया गया और ऑक्सीजन लगाकर उसे जिला अस्पताल लाया गया।