नरसिंहपुर। इंदौरियंस के बाद अब नरसिंहपुर जिले में आने वाले भोपालियों पर भी नजर रखी जाएगी। इनके बारे में जानकारी जुटाकर प्रशासन इनकी स्क्रीनिंग कराएगा। इस सम्बन्ध में शुक्रवार 17 अप्रैल को जबलपुर कमिश्नर रवींद्र मिश्रा ने जिले के अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए।
नृसिंह भवन में कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संभागायुक्त रवींन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले में भोपाल से आने वाले व्यक्तियों की भी स्क्रीनिंग की जाए। सैंपल लेने के लिए अगर किसी को प्रशिक्षण की जरूरत हो तो आईसीएमआर व मेडिकल कॉलेज जबलपुर में इसकी व्यवस्था हो जाएगी। इस्तेमाल की गई पीपीई किट व मास्क का डिस्पोजल करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
- संभागायुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि बाहरी जिलों से आने वाले व्यक्ति जिन्हें होम कोरंटाइन किया गया है, उन्हें फिजिकली मॉनिटरिंग के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिकली भी मॉनिटर किया जाए। इनकी सतत निगरानी के लिए जिले में ट्रेकिंग टीम गठित कर ली जाए। टीम को जबलपुर स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से भी समन्वय कर अपडेट किया जाए।
- बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि जिले के समाजसेवी संस्थाओं द्वारा नि:शुल्क भोजन पैकेट वितरण में भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि इसमें रेडी टू ईट पैकेट भी तैयार करवाए जाएं। एक पृथक टीम जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट वितरण के लिए तैयार कर ली जाए। उन्होंने कहा कि जिले में जनता के सहयोग से प्रभावी टोटल लॉक डाउन बेहतर रहा है। जनता के इसी विश्वास को आगे बनाते हुये कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए लोगों को घरों में रहकर सहयोग करने की अपील भी की। बैठक में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, एडीएम मनोज ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक के पूर्व संभागायुक्त द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।